MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पदस्थ एक एसडीएम कि उस वक्त नींद उड़ गई जब एक फोन काल के माध्यम से उन्हें धमकाया गया। हालांकि एसडीम के द्वारा पीडब्ल्यूडी की एक महिला एसडीओ के ऊपर आरोप लगाए गए हैं। जबकि महिला एसडीओ का कहना है कि उनकी तरफ से एसडीएम को कोई धमकी नहीं दिलवाई गई। एसडीएम ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
मामले में बताया गया कि उज्जैन के बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को बीते 27 अगस्त को एक धर्म की भर फोन आया जिसमें अनजान व्यक्ति ने एसडीएम को देख लेने सहित अन्य प्रकार की धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत एसडीएम ने पुलिस थाने में की है। एसडीम ने इस फोन कॉल के पीछे पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ एसडीओ साक्षी टंटवाई का नाम दर्ज कराया है।चूंकि एक मामले में एसडीएम के द्वारा एक प्रतिवेदन महिला एसडीओ के खिलाफ कलेक्टर को भेजा गया था।
दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस का उमरिया और बिरसिंहपुर में हुआ स्टॉपेज
जबकि महिला एसडीओ साक्षी का कहना है कि उनकी तरफ से कोई भी फोन कॉल एसडीएम को नहीं कराया गया और ना ही किसी प्रकार की धमकी दी गई है। पुलिस ने अज्ञात नंबर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। नंबर की जांच उपरांत यह स्पष्ट हो जाएगा कि एसडीएम को धमकी किसने दी है और दिलवाई गई है।