उमरिया (संवाद)। जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन ने 12 जुलाई को शाम करीब 4 बजे उमरिया के लालपुर स्थित हाई स्कूल में छात्र छात्राओं को प्रवेश उत्स्व में पुस्तक वितरण करने के साथ शाला परिसर में वृक्षारोपण किया है। इस दौरान शाला प्रबंधन के द्वारा मिसेज जैन सहित महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी,महिला बाल बिकास अधिकारी दिव्य गुप्ता, डॉक्टर ऋचा गुप्ता का आत्मीय स्वागत पुष्प गुच्छ और साल भेट कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया एवं नशे से मुक्त रहने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान कलेक्टर की पत्नी सीमा जैन ने स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को भविष्य संवारने और अपने जिले सहित परिजनों और समाज का नाम रोशन करने की बात कही। वहीं डॉक्टर ऋचा गुप्ता ने कर्यक्रम के संबोधन में छात्रों को साफ स्वच्छ कपड़े पहनने एवं अपने घर एवं पाठशाला के आस पास स्वच्छता के बारे में बताया गया ।इस दौरान मिसेज जैन ने सभी उपस्थित छात्रों का परिचय किया और सभी से मिलजुलकर पढ़ने और आगे बढ़ने की राह दिखाई गयी।
कार्यक्रम समापन के दौरान स्कूल परिसर में कलेक्टर की धर्म पत्नी सीमा जैन एवं महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, महिला बाल विकास अधिकारी दिव्य गुप्ता, डॉक्टर ऋचा गुप्ता के द्वारा फलदार, छायादार पौधा रोपण किया है।इसी के साथ शाला प्रबंधन को स्कूल को सुरक्षित और साफ सुथरा रखने निर्देशित किया गया है।