रीवा से इंदौर-भोपाल के बीच चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन, देखिए समय सारणी

Editor in cheif
2 Min Read

रीवा (संवाद)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे विभाग ने आवाकमान करने वाले यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दुर्गा उत्सव दशहरा और दिवाली त्योहार के दौरान चलाई जाएगी।

रेलवे विभाग ने रीवा से रानी कमलापति।
रीवा से अंबेडकर नगर इंदौर।
कमलापति से दानापुर।
जबलपुर से दानापुर।
सोगरिया दानापुर।
इस तरह स्पेशल ट्रेनों की 80 सेवाएं चलने का निर्णय लिया है।

रीवा से कमलापति पूजा स्पेशल हर शनिवार को 27 सितंबर से 1 नवंबर तक चलाएगी। यह ट्रेन रीवा से दोपहर 12:30 रवाना होगी जो रात 9:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह हर शनिवार को रानी कमलापति से रात 10:15 बजे रवाना होकर सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी।

कांग्रेसी पार्षद अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, मानपुर के वार्ड नंबर 11 का है पार्षद

रीवा-डॉ.अबेडकर नगर(इंदौर)-रीवा स्पेशल
यह ट्रेन रीवा से डॉ.अबेडकर नगर के लिए हर शनिवार को 27 सितबर से 25 अक्टूबर तक रीवा से रात 10.20 बजे प्रस्थान अगले दिन दोपहर 3.05 बजे डॉ.अबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।डॉ.अबेडकर नगर से रीवा हर रविवार को 28 सितबर से 26 अक्टूबर तक डॉ.अबेडकर नगर स्टेशन से रात 9.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे रीवा पहुंचेगी।

इस दौरान दोनों स्टेशनों के बीच में पढ़ने वाले अन्य रेलवे स्टेशन जैसे सतना मैहर कटनी जबलपुर नरसिंहपुर पिपरिया इटारसी नर्मदा पुरम होकर गुजरेगी जहां इनका ठहराव किया गया है। इसी तरह एक ट्रेन रीवा से चलकर सतना मैहर कटनी होते हुए दमोह सागर विदिशा होकर पहुंचेगी।

MP: नए जिला अध्यक्षों को राहुल गांधी ने दे दी गारंटी,किसी का रिमोट ना बने,नहीं बदला जाएगा कोई भी अध्यक्ष.?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *