MP (संवाद)। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आम जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई का कार्यक्रम चलाया है लेकिन इसके लिए तैनात अधिकारी आम जनता की शिकायत सुनने की बजाय है अपने गुस्से और रुतबे से न सिर्फ अब शब्दों का प्रयोग करते हैं बल्कि करने की धमकी भी देते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश की मुरैना जिले से सामने आया है जहां बीते मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे शख्स को जनसुनवाई के लिए बैठे एसडीएम अरविंद माहौर ने कहा यहां से जाते हो कि लगाऊँ थप्पड़….? इसके बाद अपशब्दों का प्रयोग करते हुए शख्स को धक्के देकर बाहर निकलवा दिया।
यह पूरा मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ से सामने आया है, जहां बीते मंगलवार को जनसुनवाई में सबलगढ़ के रामपुर निवासी एक सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र चतुर्वेदी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हुए थे। उनकी शिकायत थी कि सामान्य वर्ग के लिए EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के प्रमाण पत्र बनाने में देरी हो रही है। हाल ही में शिक्षक चयन भर्ती परीक्षा की भर्ती निकली हुई है। जिसके लिए पात्र जरूरतमंद को EWS प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के आवेदन की 31 जुलाई अंतिम तारीख है। इस कारण प्रमाण पत्र इसके पहले बन जाता तो उचित रहता। सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा एसडीएम से इतना कहते ही एसडीएम भड़क गए। इस दौरान दोनों के बीच में बहस भी शुरू हो गई।
Umaria News:नौरोजाबाद में दिनदहाड़े गोलीकांड, फायरिंग में एक युवक को लगी गोली,इलाके में फैली दहशत
गुस्से से तिलमिलाए एसडीएम अरविंद माहौर ने सामाजिक कार्यकर्ता को शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि यहां से जाते हो कि मैं थप्पड़ लगाऊं। इसके बाद जनसुनवाई में मौजूद अन्य कर्मचारियों के द्वारा धक्के देखकर बाहर निकलवा दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जनसुनवाई से जबरदस्ती बाहर निकाले जाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने कार्यालय के बाहर खड़ी एसडीएम की गाड़ी के सामने बैठकर धरना देने लगे। सामाजिक कार्यकर्ता अपने हाथ में मंजीरा लेकर राम-धुन और सीताराम गाने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता को समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया है।
MP: कई IAS अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल,पर्यावरण विभाग में विवादित रही IAS उमा महेश्वरी को हटाया