MP (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है जहां बीती रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पैदल चल रहे आधा दर्जन कावड़ियों को कुचल दिया। हादसे में 4 कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य 2 कावड़िये है गंभीर रूप से घायल है। यह कावड़िये भदावना से जल भरकर ला रहे थे। कांवड़ियों के साथ हुए इस हद से पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा दुख प्रकट किया है और मृतकों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
दरअसल यह हादसा रात 112:30 बजे ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड का है। सभी कावड़िया ग्वालियर के सिडाना गांव के रहने वाले थे जो सभी भदावना मैं पूजा पाठ करके वहां जल भरकर अपने गांव पैदल वापस जा रहे थे। तभी शिवपुरी लिंक रोड के पास शीतला माता मंदिर तिराहे पर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने आधा दर्जन कांवड़ियों को रौंद दिया।
हादसे में 6 कावड़िये कार की चपेट में आ गए जिसमें 4 कावड़ियों की मौत हो गई। वहीं 2 कावड़िये गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा है। हादसे की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और मिटकॉन को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।