Rewa (संवाद)। धरती का प्लेन कहे जाने वाले सर्व सुविधायुक्त वंदे भारत ट्रेन जो जबलपुर और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चला करती थी, अब उसका विस्तार रीवा तक कर दिया गया है। अब यह वंदे भारत ट्रेन रीवा से चलकर कटनी,जबलपुर होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल पहुंचेगी।
Rewa News: जबलपुर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब कटनी होकर रीवा तक चलेगी,
रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर विवेक कुमार सिन्हा के द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि ट्रेन नंबर 20173/ 20 174 वंदे भारत ट्रेन जो की जबलपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल तक चल रही थी अब उसका विस्तार कर दिया गया है। यह बंदे भारत ट्रेन अब विंध्य के रीवा जिले तक चलाई जाएगी। जारी पत्र में बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन 10 अक्टूबर से रीवा से चलकर सतना,मैहर,कटनी,जबलपुर,नरसिंहपुर और इटारसी होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल पहुंचेगी। इसके लिए बकाया दें रेलवे विभाग में समय सारणी भी जारी की है।
