RBI Bank: RBI ने दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ 

Desk
5 Min Read
RBI Bank: RBI दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ 

RBI Bank RBI दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ। जानकारी के अनुसार बता दे आपको की अगर आप एटीएम कार्ड या फर क्रेडिट कार्ड का यूज कर रहे है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही बहुत ही खास होगी। साथ ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में कार्ड टोकनाइजेशन लागू किया गया है। और  इसके फायदे और चलने को देखते हुए आरबीआई ने इस सुविधा को और तेज और सेफ बनाने का फैसला किया है। लेकिन बता दे अब आपको की जारी एक बयान के मुताबिक आरबीआई ने कार्ड ऑन फाइल टोकनाइजेश क्रिएशन फैसिलिटी को सीधे बैंक के स्तर पर पहुंचाने का प्रस्ताव रखा है। आइये जानते है आरबीआई के नए नियम के बारे में,

RBI Bank: RBI ने  दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ

RBI Bank: RBI दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ 
RBI Bank: RBI ने दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ 

यह भी पढ़िए :- Schemes for Farmers: मातारानी के आगमन होते ही सरकार ने दी किसानो को बड़ी सौगात, जानिए कितना आएगा खाते पैसा

टोकनाइजेशन के बारे में डिटेल जाने

तो बता दे अब आपको की पहले यदि आप किसी ई-कॉमर्स साइट से सामान को खरीदने की सोचते थे तो आपको अपने कार्ड्स की सारी डिटेल भरनी होती थी जिसमें आपको बहुत ज्यादा समय लगता था।  साथ ही में डिटेल की चोरी होने का खतरा होता था। और अब आरबीआई ने इस अक्टूबर 2022 से ये तय किया है कि कोई भी ऑनलाइन मर्चेंट या फिर पेमेंट एग्रीगेटर या वॉलेट किसी भी यूजर्स  की जानकारी को स्टोर नहीं कर सकता है। ऐसे में ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए टोकन का आइडिया दिया गया है। इसमें आपके कार्ड की डिटेल को एक कोड नंबर यानि कि टोकन में बदल दिया जाता है और फिर आप इस टोकन का यूज कर पूरी खरीदारी कर सकते हैं।

RBI Bank: RBI दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ 
RBI Bank: RBI ने दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ 

यह भी पढ़िए :- Oil Price: सरसो के तेल और रिफाइंड तेल में आया बड़ा बदलाव जानिए इस तेल की कीमत 

RBI Bank: RBI ने दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ

जाने आरबी आई के नए बदलाव

साथ ही बता दे आरबी आई ने कहा है की अभी तक टोकन को मर्चेंट वेबसाइट्स के द्वारा तैयार किया जा सकता था।  लेकिन इसमें भी एक परेशानी थी कि क्यों कि यूजर्स  एक से ज्यादा प्लेटफॉर्म का यूज  करते हैं और एक से ज्यादा कार्ड्स के साथ में पेमेंट करते हैं। जिसमे पहली बार यूज करने पर हर एक प्लेटफॉर्म पर हर कार्ड का टोकन बनाना पड़ता है।

RBI Bank: RBI दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ 
RBI Bank: RBI ने दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ 

यह भी पढ़िए :- Mahindra Suv: Fortuner की चटनी बना देगी Mahindra की नई SUV, चार्मिंग लुक के साथ बजायेंगी सबकी बैंड 

जाने क्रेडिट कार्ड यूज करने के फायदे

जानकारी के लिए बता दे की रिजर्व बैंक ने नया नियम बताया है कि बैंक स्तर पर टोकन जनरेट करने का डिसीजन दिया है। सत्रह ही इसका अर्थ होता है कि लोग किसी एक कार्ड के लिए टोकन जनरेट कर सकते हैं। बैंक अपनी और  से जांच और वेरिफिकेशन के बाद कार्ड के लिए टोकन जनरेट करेंगे। बता दे  यूजर्स ट्रांजेक्शन के लिए प्लेटफॉर्म पर इस टोकन का यूज  करेंगे। लेकिन आपकी इसमें ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए मर्चेंट इस टोकन से जुड़ी जानकारी बैंक को सेंड करेंगी।

यह भी पढ़िए :- Big Train Accident: भीषण रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत की खबर 120 से सबसे ज्यादा घायल,पटरी से उतरने के कारण हुआ हादसा

RBI Bank: RBI ने दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *