फूहड़ता और नग्नता की बजाय गर्भवती लीला ने सोशल मीडिया की ताकत का बखूबी किया इस्तेमाल…यहां जानिए

Editor in cheif
4 Min Read

एक ओर सोशल मीडिया में रील बनाने और सेल्फी लेने का ट्रेंड इस कदर बढ़ा है कि शायद ही इसे कोई भी बच पाया हो, हर कोई कहीं ना कहीं रील बनाते और सेल्फी लेते हैं नजर आते हैं। कई लोग चुटकुले, हंसी मजाक, विवादित और फुहड़ता परोसते हैं। तो कुछ नग्नता की सारी हदें पार कर दी है। लेकिन सीधी जिले की गर्भवती लीला साहू ने सोशल मीडिया की ताकत का उपयोग अपने और पूरे गांव के विकास के लिए इस्तेमाल किया जिसमें वह 100 फीसदी सफल भी रही है।

दरअसल सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत ग्राम खड्डी खुर्द की रहने वाली इनफ्लुएंसर गर्भवती लीला साहू ने बीते एक वर्ष से गांव में सड़क बनाने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रही इस दौरान वह गर्भवती भी रही है और इस बात का जिक्र भी उसने सोशल मीडिया में किया था।

इस रील ने सोशल मीडिया में मचाया बवाल, ट्रेन के गेट पर लटककर बेटी बना रही थी रील,अचानक मां पहुंची और फिर दे थप्पड़….?

उसने अपने वीडियो या रील के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री कलेक्टर सहित अन्य सभी से सड़क बनाने की मांग करती रही। बारिश से पहले उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें उसके द्वारा उल्लेख किया कि वह गर्भवती है और उसकी डिलीवरी बारिश के सीजन के दौरान कभी भी हो सकती है लेकिन उसके गांव में सड़क नहीं होने से उसे अस्पताल पहुंचने के लिए ना तो वहां एंबुलेंस आ सकती है और ना ही अन्य कोई साधन इसलिए उसके गांव की सड़क जल्द से जल्द बना दी जाए।

गर्भवती लीला के इस वीडियो पर मध्य प्रदेश सरकार के नेताओं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी एक बयान जारी किया गया था जिसमें बाद में उनकी जमकर किरकिरी हुई थी। उनके द्वारा कहा गया था कि “जब डिलीवरी की डेट आए तब बताना हम तुम्हें उठवा लेंगे”। तब गर्भवती लीला के द्वारा एक और वीडियो के माध्यम से कहा गया कि गांव भर में वह एक महिला बस नहीं है जो गर्भवती है, बल्कि उनके जैसे अन्य कई महिलाएं भी गर्भवती हैं इसके अलावा गांव के बूढ़े बच्चे सभी सड़क नहीं होने से परेशान है। आप किसे-किसे उठाओगे।

Umaria News: 60 हजार नगद,11 नग ताश गड्डी और 13 बाईक के साथ पकड़े गए 13 जुआरी

लेकिन लीला साहू का यह प्रयास और सोशल मीडिया की ताकत रंग लाई है। रील के माध्यम से गर्भवती लीला साहू के बनाए गए वीडियो जिसमें उसने गांव की समस्या को बताया उस पर अब काम शुरू हो गया है। लीला साहू ने स्वयं एक वीडियो जारी कर बताया कि उसके गांव की सड़क अब बनने लगी है शासन और प्रशासन के द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन और रोड रोलर भेज कर काम शुरू कर दिया है जिससे वह बेहद खुश है।

इस कदर गर्भवती लीला साहू ने सोशल मीडिया का उपयोग गांव के विकास और गांव की समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया है जिसमें वह 100 फीस दी सफल रही है। निश्चित रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपनी बात को नीचे से लेकर ऊपर के स्तर तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन आज के इस दौर में युवा सोशल मीडिया में कुछ और ही परोसते नजर आते हैं।

Sex Racket: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी,कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस,आपत्तिजनक हालत में 5 युवतियां गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *