Katni: लड़कियों के साथ अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा,6 युवक और 4 युवती गिरफ्तार

Editor in cheif
3 Min Read

कटनी (संवाद)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में युवकों को लड़कियों के द्वारा फोन कॉल करके मिलने के लिए बुलाना और फिर फोटो वीडियो शूट कर ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने के एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में 6 युवक और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है। घटना जिले के कुठला थाना अंतर्गत बताया गया है।

दरअसल पुलिस को घटना में पीड़ित एक युवक प्रियेश अग्रवाल पिता केदार प्रसाद अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी सेंट्रल बैंक के पास बरही जिला कटनी के द्वारा पुलिस को यह शिकायत की गई कि उसकी एक पूर्व परिचित युवती नेहा और पूजा चौधरी ने फोन पर किसी अन्य लड़की से मिलवाने के लिए लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया के पास बर्मन ढाबा के सामने बुलाया था। इसके बाद शाम लगभग 36 बजे जब प्रियेश अग्रवाल वहां पहुंचा तब मौके पर नेहा, पूजा चौधरी, भूमि गर्ग और गीतांजली श्रीवास्तव नामक 4 लड़कियां मौजूद थी।

महिला को उठाकर ले गया भालू,उतारा मौत के घाट, 2 घंटे तक बैठा रहा महिला के पास

इसके बाद नेहा ने अपने एक हरान नामक पुरुष मित्र को बुलाकर एक कमरे की छवि मंगवाई गई और ताला खोलकर आवेदक प्रेस और युवती भूमि गर्ग को कमरे के अंदर भेज दिया गया। इसके कुछ ही देर बाद इन युवतियों के पुरुष मित्र मोनू उर्फ शाहिल, अनिकेत, शिवम, समीर मलिक व समीर खान कमरे के अंदर पहुंचकर आवेदक प्रियेश की लड़की के साथ फोटो वीडियो बना लिए इसके बाद ब्लैकमेलिंग कर पैसे मांगने लगे। आवेदक के द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और जबरन फोटो वीडियो वायरल कर देने का दबाव बनाकर उसके फोनपे का कोड ले लिया।

इसके बाद आरोपी ने आवेदक प्रियेश के अकाउंट से 90 हजार रुपये अपने महिला मित्र गीतांजलि श्रीवास्तव के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। इसके अलावा आवेदक के पास से नगद 3 000 और मोबाइल भी छीन लिए। घटना कारित करने के बाद बाद सभी आरोपी वहां से निकल गए। उनके चंगुल से छूटकर आवेदक प्रयास ने पूरा मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। कुठला थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला पंजीबद्ध कर पूरी तत्परता के साथ आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने छह युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम 93 हजार, घटना में प्रयुक्त 4 मोबाईल जप्त किया है।

Shahdol: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पंचायत सचिव

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *