स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने या जिस्मफरोशी का धंधा करने की खबरें कई शहरों से लगातार आती रहती है। पुलिस भी कभी-कभार छापामार कार्यवाही कर इस धंधे में संलिप्प्ट युवक और युवतियों को गिरफ्तार भी करती है। लेकिन लगातार चल रहे इस धंधे पर पूरी तरीके से लगाम नहीं लग पाती। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आया है जहां स्पा सेंटर में मसाज करने के आड़ में जिस्मफरोशी और सेक्स रैकेट के संचालन की जानकारी पुलिस को मिली थी।
मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इस पर केंद्र में एक कस्टमर बनकर पहुंची और अपने लिए सेक्स के लिए ज्योति के डिमांड की गई और जैसे ही स्पा सेंटर के संचालकों के द्वारा युवती पेश की गई उसके बाद पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर स्पा सेंटर का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने स्पा सेंटर में चल रहे जिस्मफरोशी का खुलासा करते हुए मौके से तीन युवती और दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सबके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की है।
इसी से जुड़ी एक खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से भी सामने आई है जहां एक मकान में वेश्यावृत्ति और जिस भरोसी का कारोबार संचालित किया जाता रहा है। यहां एक महिला दलाल के द्वारा कस्टमरों से संपर्क करके मकान में लड़कियां उपलब्ध कराई जाती रही हैं। पुलिस को जानकारी के बाद पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए एक महिला और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें बैतूल के भौरा इलाके में एक मकान में वेश्यावृत्ति किये जाने की जानकारी मिली थी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की बताया गया कि एक महिला और उसके एक पुरुष पार्टनर के द्वारा यह वेश्यावृत्ति का खेल संचालित किया जा रहा था और ग्राहकों को मकान में बुलाकर लड़कियां उपलब्ध कराई जा रही थी। पुलिस ने एक महिला और उसके पुरुष पार्टनर सहित एक भोपाल निवासी कस्टमर को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।