OMG: जिला मुख्यालय के नजदीक की जा रही थी गांजे की खेती,पुलिस कार्यवाही में 65 नग गांजे के पेड़ सहित आरोपी गिरफ्तार

Editor in cheif
3 Min Read
Umaria (संवाद)। पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता नायडू के द्वारा अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु ठोस कार्यवाही करने के लिये समस्त थाना/चौकी प्रभारी को लगातार निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देश के पालन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम सिमरिया में अवैध गांजे की खेती करते हुए गांजे के पेड़ सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

OMG: जिला मुख्यालय के नजदीक की जा रही थी गांजे की खेती,पुलिस कार्यवाही में 65 नग गांजे के पेड़ सहित आरोपी गिरफ्तार

कार्यवाही का विवरणः

दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिमरिया निवासी शिवप्रसाद कोल अपने प्रधानमंत्री आवास के पक्के घर के पीछे अपने कब्जे के कोलिया में गांजे के पौधे लगाये हुये है और गांजे का उत्पादन कर रहा है । उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा NDPS एक्ट के प्रावधानो के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये शिवप्रसाद कोल के घर पर दबिश दी गई , दबिश के दौरान शिवप्रसाद कोल अपने घर पर ही मिला, आरोपी के कब्जे के बाड़ी (कोलिया) की तलाशी लेने पर पाया गया कि गांजा के पौधे काफी संख्या में लगे हुये है जिनकी ऊंचाई 08-10 फीट थी । जिनको उखाडकर गिनती करने पर कुल 65 गांजे के पौधे बरामद हुये ।

OMG: जिला मुख्यालय के नजदीक की जा रही थी गांजे की खेती,पुलिस कार्यवाही में 65 नग गांजे के पेड़ सहित आरोपी गिरफ्तार

आरोपी शिवप्रसाद कोल के कब्जे से उक्त पौधे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 542/23 धारा 8,20(a) NDPS एक्ट कायम किया गया । आरोपी शिवप्रसाद कोल पिता स्व. तमुआ कोल उम्र 50 साल निवासी ग्राम सिमरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अवैध मादक पदार्थ गांजे के कुल 65 नग हरे पौधे कीमत 1,60,000 बताई जा रही है।

OMG: जिला मुख्यालय के नजदीक की जा रही थी गांजे की खेती,पुलिस कार्यवाही में 65 नग गांजे के पेड़ सहित आरोपी गिरफ्तार

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी श्री राजेशचंद्र मिश्रा, उनि विजय सेन,उनि महेश यादव, उनि बालेन्द्र शर्मा, सउनि सुभाष यादव, प्र.आर. ओमकार, प्र.आर. दिलीप गुप्ता, प्र.आर. राजकुमार, प्र.आऱ. सरमन सेन, प्र.आर. जगदीश तिवारी, आर. रवि दीवान एवं आर. चालक शिशुपाल की सराहनीय भूमिका रही ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *