उमरिया (संवाद)। रेल मंत्रालय के द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जबलपुर से रायपुर तक एक नई इंटरसिटी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाएगी रेलवे विभाग ने टाइम टेबल जारी कर बताया कि 3 अगस्त से यह इंटरसिटी ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाएगी।
यह नई इंटरसिटी ट्रेन प्रतिदिन जबलपुर से सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस दौरान करीब 8 घंटे का सफर जबलपुर से रायपुर के बीच 8 घंटे का सफर तय करेगी। यह इंटरसिटी ट्रेन जबलपुर से बालाघाट गोंदिया होते हुए रायपुर जाएगी इसी तरह वापसी में रायपुर से राजनंदगांव गोंदिया होते हुए बालाघाट के रास्ते जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
अगस्त माह से रक्षाबंधन सहित अन्य त्योहार से पहले इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसी कुर्सी यान, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी यान, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।