नीला ड्रम ही भरेंगी अश्लील रील बनाने वाली लड़कियां, रखती हैं 5-5 बॉयफ्रेंड, संत प्रेमानंद के समर्थन में उतरी साध्वी प्राची

Editor in cheif
3 Min Read

देश के अलग-अलग इलाकों में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए पहले अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद के बाद अब साध्वी प्राची ने लड़कियों के चरित्र को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो कि चर्चा का भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा कि पैसा कमाने के चक्कर में लड़कियां अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और अन्य शोसल मीडिया प्लेटफॉम पर शेयर कर रही हैं। अगर बेटियों को बचाना है, तो उनके परिजनों को जागना होगा। इन बेटियों को इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया से दूर करना होगा।

उत्तरकाशी में तबाही की आई तस्वीरें,बादल फटने से मचा कोहराम

साध्वी प्राची ने कहा कि आजकल लड़कियां पांच-पांच बॉयफ्रेंड रखती हैं. ऐसी लड़कियां क्या किसी का घर संभालेंगी. वो तो मेरठ की मुस्कान की तरह नीला ड्रम ही भरेंगी. साध्वी प्राची मंगलवार की शाम बागपत से हरिद्वार जा रही थीं. इसी दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने समाज से सवाल किया कि प्रेमानंद महाराज ने क्या कुछ गलत कहा है? क्या समाज में ऐसा नहीं हो रहा है? उन्होंने हाल ही में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा- मेरठ में सौरभ हत्याकांड हो या इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड, ये सभी इसी बिगड़ी हुई संस्कृति का ही परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने रील बनाने वाली लड़कियों को देखा कि वे सावन के इस पावन महीने में भी किस हद तक अश्लीलता फैला रही थी।

अश्लीलता परोसकर पैसा कमाने की होड़

साध्वी ने कहा कि कांवड़ के दौरान इन लड़कियों ने अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर डालकर सबको शर्मसार कर दिया. पैसा कमाने की ऐसी होड़ है कि वे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल रही थीं. साध्वी प्राची ने आजकल के हालातों को गंभीर बताते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वो बेटियों का ख्याल रखें और उन्हें इस सबसे बचाएं।

औरत की मर्यादा और संस्कृति को भूली

उन्होंने कहा दुनिया हमें हमारी संस्कृति और परंपरा से जानती है. दुनिया में हमारी संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है. हमारी संस्कृति में पति को परमेश्वर माना जाता है. जबकि, आज की स्थिति इससे अलग है. लड़कियां कई बॉयफ्रेंड रख लेती हैं और पति की हत्या कर देती हैं. हाल ही में हुए सौरभ-मुस्कान कांड और इंदौर का राजा-सोनम रघुवंशी कांड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

MP: आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती का मामला: सुपरवाइजर ने मांगी 1लाख 80 हजार की रिश्वत,लोकायुक्त ने दबोचा..

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *