MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में IPS अधिकारियों के स्थानांतरण की एक सूची जारी की गई है। जिसमें दो आईपीएस अफसरों को बदला गया है। जिसमें इंदौर देहात की पुलिस अधीक्षक हितिका वसल को 15वीं वाहिनी बिसवल भेजा गया है। वहीं उनकी जगह श्रीमती यंगचेन डोलकर को इंदौर देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
Umaria News: चोर पकड़वाने वाले को मिलेगा 51 हजार नगद और 3 ग्राम सोना,पटवारी ने दिया शपथ पत्र
इसके अलावा कुशल सिंह रावत निरीक्षक उज्जैन को जिला बड़वानी भेजा गया है। वही संतोष कुमार दूधी निरीक्षक धार को इंदौर (शहर) के लिए स्थानांतरित किया गया है।