MP: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महिलाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन,घुटनो के बल पहुंची कलेक्ट्रेट,वीडियो में देखिये

नीमच (संवाद)। मध्यप्रदेश में कभी ग्रामीण तो कभी महिलाएं अपनी मूलभूत मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाती नजर आती है। इसी बीच मध्य प्रदेश के नीमच जिले से महिलाओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। जिसमें कई महिलाएं नारेबाजी करते हुए घुटनों के बल चलकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची।
दरअसल आज भी ऐसे कई ग्रामीण इलाके हैं जहां ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के मोहताज हैं। नीमच जिले के ग्राम पंचायत सुठोली की महिलाएं महिलाएं भी इसी मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची हुई थी उनका कहना है कि हमारे गांव में भी वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग मांग कर रहे हैं।
महिलाओं का कहना है कि उनके गांव में ना तो पक्की सड़क है और ना ही पीने का स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध नहीं है सड़कों में पानी भरा रहता है छोटे-छोटे बच्चों की चिंता सताती है कि कहीं बच्चे पानी में ना डूब जाए। हैंड पंप और ट्यूबवेल से दूर से पानी ढोना पड़ता है। महिलाओं ने कलेक्टर को शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।
Leave a comment