MP: इस कलेक्टर को क्या कहें, कभी रायतेबाज तो अब थप्पड़ बाज बनकर की गुंडई, छात्र को जड़े दनादन थप्पड़, वीडियो वायरल

भिंड (संवाद)। मध्य प्रदेश का एक ऐसा कलेक्टर जो लगातार अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। कभी कोर्ट में झूठ बोलकर झूठ का रायता फैलाते हैं। तो कभी कोई महिला अधिकारी इन पर प्रताड़ना का आरोप लगाती है। अब इस बार एक छात्र को दनादन थप्पड़ जड़ने के बाद थप्पड़बाज कलेक्टर की गुंडई सामने आई है। यह कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव है जो अपनी हरकतों से अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं।
एक छात्र को भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा दनादन थप्पड़ मारने से छात्र के कान में दिक्कत आने की जानकारी मिली है। कलेक्टर के द्वारा थप्पड़ मारने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है की एक कलेक्टर एक छात्र को कैसे थप्पड़ मार रहे हैं। कलेक्टर की इस हरकत से जहां गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, वही कलेक्टर की गुंडई सामने आई है। हालांकि यह वायरल वीडियो 6 माह पुराना बताया जा रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला भिंड जिले के मेहगांव तहसील अंतर्गत डंगरौलिया कॉलेज से सामने आया है। इस कॉलेज में कक्षा दसवीं और बारहवीं के एग्जाम का सेंटर रहा है और इसी कॉलेज में पीड़ित छात्र एग्जाम देने पहुंचा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक इस एग्जाम सेंटर में परीक्षा में नकल करने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसे पकडने कलेक्टर पहुंचे हुए थे।
बताया गया कि कलेक्टर ने जिस छात्रा को थप्पड़ जड़े हैं वह भी नकल कर रहा था। लेकिन कलेक्टर के द्वारा छात्र के साथ मारपीट करना कितना उचित है जबकि कलेक्टर को नकल का प्रकरण तैयार करना था, ना कि दनादन थप्पड़ जड़ना था। छात्र डरकर कलेक्टर की इस हरकत की शिकायत नहीं की। लेकिन अब इस संबंध का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है। बताया गया कि कलेक्टर के थप्पड़ मारने के बाद छात्र को कान में भी दिक्कत शुरू हो गई है। देखना होगा कलेक्टर की इस गुंडई के खिलाफ सरकार क्या एक्शन लेती है।
Leave a comment