गुना (संवाद)। मध्य प्रदेश के गुण में बुधवार की शाम एक अनाज से भरा ट्रक तहसीलदार की गाड़ी के ऊपर पलट गया। हद से के दौरान तहसीलदार की गाड़ी में नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और पटवारी मौजूद रहे हैं और वह तीनों गाड़ी में दब गए। हालांकि वहां पर मौजूद लोग बड़ी मशक्कत के बाद तीनों अधिकारियों को गाड़ी से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भेजा है।
MP: तहसीलदार की गाड़ी में पलटा ट्रक, नायब तहसीलदार,आरआई और पटवारी दबे गाड़ी के नीचे
घटना में नायब तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है इसके अलावा राजस्व निरीक्षक और पटवारी का भी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे घटी है। नायब तहसीलदार अनुराग जैन राजस्व निरीक्षक कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी यह तीनों नायब तहसीलदार की गाड़ी में किसी जमीन विवाद का निपटारा करने पगारा गांव गए हुए थे।
MP: तहसीलदार की गाड़ी में पलटा ट्रक, नायब तहसीलदार,आरआई और पटवारी दबे गाड़ी के नीचे
तीनों अधिकारी मामले की जांच और निपटारा करने के उपरांत वापस लौट रहे थे इसी दौरान उनका वाहन एक अनाज से भरे ट्रक से टकरा गया और अनाज से भरा ट्रक इन्हीं के वाहन के ऊपर पलट गया जिससे वहां में बैठे ड्राइवर सहित नायाब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और पटवारी गाड़ी में ही दब गए जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
MP: तहसीलदार की गाड़ी में पलटा ट्रक, नायब तहसीलदार,आरआई और पटवारी दबे गाड़ी के नीचे
हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया लेकिन एकत्रित होकर लोगों ने गाड़ी में दबे तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और पटवारी को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल सके और फिर तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। हालांकि हादसे की खबर पाकर एक अन्य तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए जिससे उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा जा सका।