Jabalpur (संवाद)। मध्य प्रदेश की जबलपुर के रहने वाले तीन बड़े कार्यवादियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तीनो कारोबारी कार में सवार होकर नागपुर से जबलपुर लौट रहे थे तभी खवासा बॉर्डर के पास अचानक एक बाइक सवार के सामने आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में कर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर के रहने वाले साहनी टेंट के संचालक कपिल साहनी, एक बड़े रेस्टोरेंट के मालिक अमित अग्रवाल और जवाली रेस्टोरेंट व मचान ढाबा के संचालक संजय कि हादसे में मौत हुई है। यह तीनों जबलपुर के बड़े युवा कारोबारी माने जाते रहे हैं। उनकी दुखद मौत की सूचना के बाद पूरे जबलपुर में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे की जानकारी के तीनों मृतकों के परिजन नागपुर के लिए रवाना हुए है।
MP: ससुर ने दामाद पर घोंपे 30 से अधिक बार चाकू, चलती ट्रेन स्लीपर कोच में ससुर ने की दामाद की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवा कारोबारी ग्रैंड विटारा कार में सवार होकर नागपुर गए थे और अपना काम धाम निपटने के बाद वापस लौट रहे थे तभी खवासा बॉर्डर के पास अचानक कर के सामने बाइक आ गई इसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ग्रैंड विटारा कार बस और ट्रक की चपेट में आ गई कर में कुल चार लोकसभा थे जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई। देपालपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अमित को के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
 
					 
					