MP: पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी के चलते इन विधायकों को किया गया भोपाल तलब,हो सकती है कार्यवाही.?

भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश में सत्ता दल के कुछ विधायको के द्वारा लगातार पार्टी और सरकार के खिलाफ गतिविधियों और बयान बाजी के चलते भोपाल तलब किया गया है। बीते कुछ समय से कुछ विधायकों के द्वारा पार्टी गतिविधि के खिलाफ जाकर बयान बाजी करने से डॉक्टर मोहन सरकार बैकफुट में दिखाई दी है। वही उनके बयान बाजी से विपक्ष को भी सरकार को घेरने का मौका मिला है।
Contents
MP: पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी के चलते इन विधायकों को किया गया भोपाल तलब,हो सकती है कार्यवाही.?MP: पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी के चलते इन विधायकों को किया गया भोपाल तलब,हो सकती है कार्यवाही.?MP: पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी के चलते इन विधायकों को किया गया भोपाल तलब,हो सकती है कार्यवाही.?
मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी संगठन ने उन सभी विधायकों को भोपाल तलब किया है, जो कहीं ना कहीं पार्टी और सरकार के खिलाफ गतिविधि या बयानबाजी की है। माना जा रहा है भाजपा अपने ही विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सख्त एक्शन ले सकती है। वही ऐसे विधायकों से पार्टी आल्हा कमान और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आमने-सामने बैठकर चर्चा कर सकते हैं और उन्हें हिदायत भी दे सकते हैं कि आने वाले समय में वह पार्टी के खिलाफ जाकर ऐसी कोई भी गतिविधि या बयान बाजी ना करें। जिससे सरकार और पार्टी की छवि पर आंच आए।
बताया गया कि आज सोमवार को पार्टी कार्यालय में विधायकों को बुलाया गया है, जहां उनसे चर्चा कर समझाइए दी जाएगी। कुछ दिन पहले जिस प्रकार मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा अपने ही पार्टी के खिलाफ जाकर बयान बाजी की गई थी। वही नरियावली विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा भी संगठन विरोधी गतिविधियों की गई थी। इसके अलावा सागर जिले के देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने तो थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण अपना इस्तीफा भेज दिया था। हालांकि बाद में उनकी मांग को पूरा कर दिया गया था और उनका इस्तीफा न मंजूर कर दिया गया था।
Leave a comment