श्योपुर (संवाद)। बीते 27 दिसंबर को हुए एक शिक्षक के मर्डर का सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के कुलसी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें शिक्षक की पत्नी ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिक्षक पति के मर्डर की साजिश रची थी। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने 6 दिन बाद यानी 3 जनवरी को किया है।
यह पूरा मामला श्योपुर जिले के शिवपुरी नेशनल हाईवे स्थित नोनपुरा घाटी में 27 दिसंबर को शिक्षक रमाकांत पाठक का शव संदिग्ध अवस्था मैं मिला था पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर पूरे मामले के जांच में जुट गई थी। पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद 6 दिन में इस पूरे मामले में सफलता हासिल हुई है। जिसमें पुलिस ने अमृत शिक्षक की पत्नी साधना शर्मा साधना शर्मा उसके प्रेमी मनीष और उसके एक दोस्त सतनाम सिंह को आरोपी बनाया है।
पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक मृत शिक्षक को मारने की साजिश उसकी पत्नी साधना सिंह अपने प्रेमी मनीष के साथ मिलकर रची थी इसके बाद मनीष का एक दोस्त सतनाम सिंह के साथ मिलकर शिक्षक रमाकांत पाठक की हत्या कर दी और उसके शव को नोनपुरा घाटी में फेंक दिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को किसी पर शक ना हो इसकी भी भूमिका बनाई गई थी शिक्षक की पत्नी आरोपी साधना सिंह लगातार पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन जब पुलिस सख्ती से पूछताछ की, तब वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मामले में पुलिस ने शिक्षक की पत्नी साधना शर्मा उम्र 37 वर्ष, मनीष पिता रामकुमार साकेत उम्र 24 वर्ष और सतनाम सिंह पिता महेंद्र सिंह सरदार उम्र 37 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 238, 61(2)(ए) एवं 3(5) में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जब्त कर लिए हैं।