इंदौर (संवाद)। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बेहद डरा देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 32 साल के युवक की अचानक पल भर में मौत हो गई। युवक रोजाना की तरह जिम से लौट कर अपनी ही दुकान में एक हाफ फ्राई अंडा खाया था जिसके बाद उसे एसिडिटी और बेचैनी की शिकायत हुई थी। इसके बाद उसका भाई उसे बाइक पर अस्पताल ले गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने युवक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है।
फिर हुआ रेल हादसा,कालका एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
इंदौर शहर की बाणगंगा थाना इलाके के सुखलिया गांव निवासी 32 वर्षीय संदीप सोनगिरा मंगलवार रात को हमेशा की तरह जिम करने गया था इसके बाद तकरीबन रात 9:00 बजे वह जिम करके लौटा और अपनी अंडे की दुकान पर हाफ फ्राई अंडा खाया। इसके बाद उसे एसिडिटी और घबराहट होने लगी। जिसकी जानकारी उसने अपने छोटे भाई प्रदीप को दी इसके बाद प्रदीप ने अपने भाई संदीप को मोटरसाइकिल में अस्पताल लेकर निकला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि संदीप की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मृतक संदीप सोनगिरा की खातेपुर में एक पान और अंडे की दुकान थी जहां वह और उसका छोटा भाई दुकान संचालित करते थे संदीप बॉडी फिटनेस के लिए हमेशा सजक रहा है और वह हमेशा जिम भी करता था।