सतना (संवाद)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बने आय प्रमाण पत्र आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। कारण यह कि यहां पर शायद बिना देखे-परखे ही आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। इसके पहले सतना जिले से ही एक व्यक्ति की सालाना आय 3 रुपए बताई गई थी। लेकिन अब जो प्रमाण पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है और सबके सामने आया है वह बेहद हैरान और परेशान कर देने वाला है। इस बार एक व्यक्ति की सालाना इनकम 0 दर्शाकर प्रमाण पत्र जारी किया गया है। मतलब यह कि पूरे भारत देश में सबसे गरीब व्यक्ति सतना जिले का है जिनकी वार्षिक आय कुछ भी नहीं है।
LIC कि यह स्कीमें है फायदेमंद,पैसे लगाने पर मिलेगें गजब के फायदे,यहां जानिए पूरी डिटेल
यह व्यक्ति उचेहरा तहसील के अमदरी गांव के निवासी संदीप कुमार नामदेव की वार्षिक आय शून्य है इसका प्रमाण पत्र भी तहसीलदार के द्वारा जारी किया गया है। यह प्रमाण पत्र 7 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। इसके पहले कोठी तहसील के अंतर्गत एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया था जिसमें उसे व्यक्ति की सालाना इनकम 3 रुपये दर्शायी गई थी।
यह प्रमाण पत्र और जानकारी सोशल मीडिया में आने के बाद कई प्रमुख अखबारों से लेकर चैनलों तक की सुर्खियां बने थे। हालांकि उचेहरा तहसील के अंतर्गत बने शून्य (0) वाले आय प्रमाण पत्र को इसी महीने की 20 जुलाई को निरस्त कर दिया गया है और उसके बदले संदीप कुमार नामदेव का 40 हजार रुपये वार्षिक आय का नया प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जबकि वार्षिक आय 3 रुपये दर्शाने वाले आय प्रमाण पत्र को भी निरस्त कर 30 हजार रुपये वार्षिक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
MP: BJP के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी,नेताजी ने महिला अधिकारी से मांगी माफी,ये है पूरा मामला
इस तरह सतना जिले में जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते न जाने और कितनी त्रुटिपूर्ण आय प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है। जानकारी में पता चला कि यह त्रुटियां कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा की जा रही हैं। जिले के कलेक्टर के द्वारा इस संबंध बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर की एक ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए हैं जिससे आने वाले समय में ऐसी गंभीर त्रुटि न होने पाए। वहीं सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस तरीके के आय प्रमाण पत्र को देखकर लोग हैरान और परेशान है।