MP News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। PM मोदी रविवार को दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जी हां जानकरी के अनुसार बता दे आपको की दोपहर 12 बजे सिवनी और 3.30 बजे खंडवा में जनसभा करेंगे। आइये जानते है इसके बारे में का पूरा ममला।
MP News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर चुनाव दौर पर रहेंगे, रविवार को दो चुनावी जनसभा को करेंगे प्रस्तावित
सागर दौरे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री
साथ ही बताया गया है की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सागर जिले के दौरे पर रहने वाले है। साथ ही वह दोपहर 2 बजे सुरखी और 3 बजे नरयावली विधानसभा के में सभा को प्रस्तावित करेंगे। लेकिन शाम 4 बजे बंडा विधानसभा में विशाल जनसभा को प्रस्तावित करेंगे।
यह भी पढ़िए :- Shahdol News: शहडोल जिले में एक बार फिर हाथियों ने डाला पूरा डेरा, वन विभाग करेगा जागरूक जाने सब कुछ
MP News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर चुनाव दौर पर रहेंगे, रविवार को दो चुनावी जनसभा को करेंगे प्रस्तावित
CM का प्रोग्राम
साथ ही खबरों के मुताबिक बता दे की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जोर शोर से दौरा शुरू है। साथ ही CM आज 8 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे। और वे बांधवगढ़, ब्योहारी, धौहनी, चुरहट, सिंहावल, चितरंगी, सिंगरौली में सभा को प्रस्तावित कर शाम को रोड शो करेंगे। और मुख्यमंत्री सिंगरौली में रात्रि में वही पर रुखेंगे।
1 10:55 बजे – जनसभा, चंदिया (1.5 किमी) (वि.स. बांधवगढ़) जिला उमरिया।
2 12 बजे – जनसभा, ब्योहारी (वि.स. ब्योहारी) जिला शहडोल।
3 1 बजे – जनसभा, मझौली (वि.स. धौहनी) जिला सीधी।
4 2 बजे – जनसभा, चुरहट (वि.स. चुरहट), जिला सीधी।
5 3 बजे – जनसभा, कुदुरा (वि.स. सिंहावल) जिला सीधी।
6 4 बजे – जनसभा, बगदरा (वि.स. चितरंगी) जिला सिंगरौली।
7 4:50 बजे – जनसभा एवं रोड शो एवं सभा सिंगरौली (वि.स. सिंगरौली) जिला सिंगरौली।
यह भी पढ़िए :- IME Rapid Electric Scooter: लड़कियों को इंप्रेस करने आई नई Electric स्कूटर, डेशिंग लुक के साथ मचाएंगी तहलका
वीडी शर्मा
और कहा की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा जीत के लिए कार्यकर्ताओं के अंदर विश्वास दिलाएंगे। और वे आज पांच कार्यकर्ता सम्मलेन और एक बैठक में उपस्थित होंगे। लेकिन VD शर्मा सुबह 10.45 बजे छतरपुर जिले के राजनगर के उत्सव पैलेस, दोपहर 12.45 चंदला विधानसभा के वैश्य समाज धर्मशाला चंदला मार्केट, दोपहर 3 बजे पन्ना विधानसभा के लवकुश वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रस्तावित करेंगे।
और फिर शाम 4.15 बजे पन्ना के गोविंद धाम में मंडल बैठक, शाम 5.20 बजे पवई विधानसभा के पन्ना के संदीपनी गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन, शाम 7 बजे कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा के जयरत्नम गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रस्तावित करेंगे।
यह भी पढ़िए :- New Mahindra Bolero अब टाटा को धूल चटाने आ रही है महिंद्रा की न्यू Bolero और मिलेंगे टॉप फीचर्स और शानदार लुक