MP News: कांग्रेस विधायक की अजीबोगरीब ख्वाहिश,कहा जनता उसे गधे पर बिठाकर पूरे शहर में निकाले जुलूस,यहां जानिए इसकी वजह

Editor in cheif
4 Min Read

MP News: कांग्रेस विधायक की अजीबोगरीब ख्वाहिश,कहा जनता उसे गधे पर बिठाकर पूरे शहर में निकाले जुलूस,यहां जानिए इसकी वजह

श्योपुर (संवाद)। मध्यप्रदेश के एक विधायक की ख्वाहिश जानकर लोग हैरान और परेशान है। विधायक ने अपने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि जनता उन्हें एक गधे पर बिठाकर पूरे शहर में जुलूस निकाले और शहर का भ्रमण कराते हुए जनता उन्हें श्मशान घाट तक लेकर जाए। विधायक किया इच्छा या ख्वाहिश को सुनकर शिवपुरी जिले की जनता हैरान और परेशान है हालांकि इसकी वजह विधायक बताते हैं कि क्षेत्र के मुखिया को गधे पर बिठाकर जुलूस शहर भर में जुलूस निकालकर श्मशान घाट तक ले जाने और फिर वहां पर पूजा पाठ करने के बाद क्षेत्र में बारिश अच्छी होगी। एक विधायक का यह अजीबो गरीब टोटका किसी के गले नहीं उतर रहा है लेकिन विधायक ने यह बात मीडिया के सामने कही है।

दरअसल मध्यप्रदेश के स्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का यह अजीबोगरीब ख्वाहिश सिर्फ इलाके में बारिश नहीं होने के कारण है। उनका मानना है कि यह एक टोटका है और ऐसा करने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। उन्होंने बताया कि इस तरीके का एक टोटका वह सोशल मीडिया के माध्यम से देख चुके हैं। जिस कारण वह भी अपने विधानसभा क्षेत्र और जिले की आम जनता से अपील कर रहे हैं कि वह भी इसी तरीके के टोटके करके क्षेत्र में बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने का काम कर सकते हैं। चूंकि वह क्षेत्र के मुखिया यानी विधायक होने के नाते स्वयं को जनता से उन्हें एक गधे में बिठाकर शहर का भ्रमण करते हुए शमशान घाट तक जाकर पूजा पाठ करें तो शायद क्षेत्र में अच्छी बारिश हो जाये।

MP News: कांग्रेस विधायक की अजीबोगरीब ख्वाहिश,कहा जनता उसे गधे पर बिठाकर पूरे शहर में निकाले जुलूस,यहां जानिए इसकी वजह

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का मानना है कि यह टोटका उनका जाना और समझा हुआ है। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले के एक ग्रामीण इलाके में गांव के मुखिया सरपंच को गधे में बिठाकर पूरे गांव में घुमाया और फिर शमशान में जाकर इंद्र देव को प्रसन्न करने पूजा पाठ की गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा ऐसा करने से तुरंत बारिश होने लगी और अच्छी बारिश हुई थी। चूंकि श्योपुर जिले में अल्प वर्षा के कारण किसान परेशान है उनकी खेती नहीं हो पाई है और ना ही धान की रोपाई कर सके हैं। इलाके में बिजली की सप्लाई भी ढंग से नहीं हो पा रही है इसलिए किसान मोटर पंप से भी खेतों की सिंचाई नहीं कर पाए। विधायक ने कहा कि शायद उनके द्वारा ऐसा करने से किसानों की खेती और फसल बर्बाद होने से रोका जा सके।

Also Read:- 20 Rupees के गुलाबी नोट ने खत्म की नौकरी की टेंशन कर रहा रातो-रात मालामाल,बदले में मिल रहे इतने की गिनते गिनते छूटेगा पसीना

Also Read:- Bajaj Pulsar देश में दोबारा होगी ये बाइक की धूम,धांसू फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लेगी एंट्री

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *