MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में ठंड और ठिठुरन की शुरुआत हो चुकी है आज दिन भर से आसमान में बादल छाए रहे लगातार चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और चक्रवाती हवाओं का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है।
MP News: बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश,तापमान में भी गिरावट
मध्यप्रदेश में जहां मौसम ने करवट ली है वहीं अब लगातार तापमान में भी गिरावट हो रही है आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी भी हुई है इस दौरान ठंडी लहर का भी दौर जारी रहा है। बताया गया है कि प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रक लाइन और चक्रवर्ती हवाओं से प्रदेश में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है। अभी फिलहाल तापमान में गिरावट पश्चिम मध्य प्रदेश में ज्यादा देखी जा रही है इसके दो दिन बाद पूर्वी इलाके में भी तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकेगी।
MP News: बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश,तापमान में भी गिरावट
मौसम विभाग से मेरी जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिनमें सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, रायसेन,कटनी, दमोह, पन्ना, उमरिया, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर,भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, शहडोल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच किसी जिले में ओले भी गिरने की संभावना जताई गई है।