MP (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आने के बाद प्रदेश में कांग्रेस बुरी तरीके से विधानसभा का चुनाव हार गई इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने पद से इस्तीफा देंगे। जबकि उनकी स्थिति दिए जाने की खबरें प्रतिदिन सोशल मीडिया सहित मीडिया के अन्य प्लेटफार्म में भ्रामक खबरें आ रही हैं। जबकि सच्चाई तो यह है कि अभी तक कमलनाथ ने पीसीसी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस्तीफा देने की खबरें भ्रामक और असत्य,यहां जानिए आखिर क्या है सच्चाई
दरअसल 3 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद जहां मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी बुरी तरीके से हारने के बाद चुनाव में कांग्रेस की ऐसी स्थिति के लिए जहां समीक्षा बैठक की गई। वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदार पदों में बैठे नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है तभी से मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की इस बुरी हार की जिम्मेदारी लेते हुए स्वत: पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को इस्तीफा दे दिया जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।
MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस्तीफा देने की खबरें भ्रामक और असत्य,यहां जानिए आखिर क्या है सच्चाई
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा विधानसभा के चुनाव में खराब परफॉर्मेंस और बुरी हार के लिए प्रदेश भर के चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं को राजधानी भोपाल बुलाकर समीक्षा की गई। वहीं उसी दिन पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे जहां पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल शामिल हुए थे, इसके बाद संभवतः कमलनाथ की बैठक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भी होनी थी।
MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस्तीफा देने की खबरें भ्रामक और असत्य,यहां जानिए आखिर क्या है सच्चाई
हालांकि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के दिल्ली दौरे के दौरान यह भी जानकारी मिल रही थी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को इस्तीफा दिए जाने की बात कही थी। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं मालूम। लेकिन मीडिया में आने के बाद इतना जरूर साफ हो चुका था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गए के निर्देश पर संभवतः कमलनाथ पीसीसी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा सौंप सकते हैं। हालांकि 3 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक कमलनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया है।
MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस्तीफा देने की खबरें भ्रामक और असत्य,यहां जानिए आखिर क्या है सच्चाई
सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के द्वारा इस्तीफा देने की बात कहे जाने पर कमलनाथ के द्वारा कहा गया था कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के उपरांत थी उनके निर्देश के बाद ही कोई फैसला ले सकेंगे। इस दौरान सूत्र अह भी बता रहे थे कि कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा पूरे विधानसभा के लिए जो बजट उपलब्ध कराया गया है वह भी एक बड़ा कारण है।
MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस्तीफा देने की खबरें भ्रामक और असत्य,यहां जानिए आखिर क्या है सच्चाई
बीते तीन-चार दिनों से जिस प्रकार पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के इस्तीफा वाली बात पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी है। वहीं कल सोशल मीडिया में कमलनाथ के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस्तीफा सपना की बात स्पष्ट की जा रही थी। लेकिन जैसे ही यह खबर सबके सामने आई, वैसे ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से कमलनाथ के द्वारा इस्तीफा दिए जाने वाली खबर का खंडन कर दिया है। कांग्रेस ने साफ लिखा है कि कमलनाथ के द्वारा अभी किसी प्रकार का कोई इस्तीफा नहीं दिया गया है यह सिर्फ भ्रामक खबरें हैं।