MP (संवाद)। मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के चुनावी नतीजो के बाद कांग्रेस पार्टी की बुरी तरीके से हार हो जाने के बाद मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के इस्तीफा दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन नतीजो के 3 दिन बीतने के बाद भी इस्तीफा नहीं दिया गया। लेकिन अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसमें यह कि आज 6 दिसंबर को कमलनाथ अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप सकते हैं?
MP News: कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज दे सकते हैं इस्तीफा, हाईकमान मध्यप्रदेश में नए अध्यक्ष की करेगा नियुक्ति
दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बुरी तरीके से हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार को दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के निवास पर हुई समीक्षा बैठक राष्ट्रीय महासचिव कैसी बेदू गोपाल भी शामिल हुए। इस दौरान सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसमें यह की राष्ट्रीय नेतृत्व भी कमलनाथ के इस्तीफा दिए जाने की बात कह दी है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम पर भी विचार किया जाने लगा है।
MP News: कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज दे सकते हैं इस्तीफा, हाईकमान मध्यप्रदेश में नए अध्यक्ष की करेगा नियुक्ति
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में 17 नवंबर को हुए मतदान और उसके बाद 3 दिसंबर को आए नतीजे में कांग्रेस पार्टी बुरी तरीके से पीछे गई है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जहां 163 सीटें हासिल कर भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। वह कांग्रेस पार्टी महज 66 सीटों में सिमटकर कर रह गई है। हालांकि कांग्रेस पार्टी इन तीन बड़े राज्यों में चुनाव हार गई है जिसमें मध्य प्रदेश सहित राजस्थान और छत्तीसगढ़ शामिल है। 3 दिसंबर को आए नतीजे के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हम विपक्ष की भूमिका में रहेंगे साथी कमलनाथ ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी है।
MP News: कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज दे सकते हैं इस्तीफा, हाईकमान मध्यप्रदेश में नए अध्यक्ष की करेगा नियुक्ति
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को मध्य प्रदेश की पूरी विधानसभा सीटों में उतारे प्रत्याशियों के साथ बैठक की है जिसमें इस चुनाव में उनकी इस बुरी हार के कारण की समीक्षा की है। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है जिसमें वह 114 सीटें जीतकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई थी लेकिन 2023 के चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार कहीं ना कहीं संगठन पूरे तरीके से जवाब दे है। बैठक के दौरान चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने अपनी अपनी बात रखी है कमलनाथ ने बताया कि सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी बात बताई है जिस पर गंभीर चिंतन किया जा रहा है शीघ्र ही पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी इस दौरान जो भी कमियां रही है उसे भी दुरुस्त किया जाएगा।
MP News: कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज दे सकते हैं इस्तीफा, हाईकमान मध्यप्रदेश में नए अध्यक्ष की करेगा नियुक्ति
बैठक में कमलनाथ ने कहा कि ईवीएम का रोना बंद करें, बल्कि हमें भाजपा के माइक्रो मैनेजमेंट को समझना होगा। नवनिर्वाचित विधायकों ने भी कहा कि संगठन या नेता ईवीएम का रोना बंद करें। कई उम्मीदवारों ने संगठन के नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं कई ने पार्टी के द्वारा किए गए सर्वे को भी जिम्मेदार ठहराया है। कइयों ने कहा कि स्थानीय संगठन प्रत्याशी की मदद करने की बजाय उन्हें हराने का काम किया है। यह भी कहा गया कि जिन लोगों ने भी प्रत्याशियों को हराने और चुनाव में काम नहीं किया है संगठन उन पदाधिकारी को तत्काल पार्टी से बाहर करें इस दौरान यह सुनकर वह मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दी।