MP News: आज मंगलवार को कांग्रेस के 86 और भाजपा के 94 उम्मीदवारों को लेकर होगा मंथन,लेकिन इसके पहले कांग्रेस में मचा घमासान

0
579
New Delhi (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल उम्मीदवारों के चयन में जुटी हुई है। मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के द्वारा शेष बचे 86 उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय चुनाव समिति मंथन करेगी। वहीं बीजेपी की राज्य चयन समिति के द्वारा 94 सीटों के लिए पैनल के माध्यम से भेजे गए नाम को भी भाजपा केंद्रीय चयन समिति के द्वारा इसी दिन मंथन किया जाएगा। इसके बाद संभवतः उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार की देर शाम या बुधवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी हो सकती है। लेकिन इसके पहले कांग्रेस के द्वारा जारी 144 नाम वाली सूची के बाद जमकर घमासान मचा हुआ है। कई कांग्रेसी नेता इस्तीफा दे रहे हैं तो कई विरोध में उतर आए हैं।
MP News: आज मंगलवार को कांग्रेस के 86 और भाजपा के 94 उम्मीदवारों को लेकर होगा मंथन,लेकिन इसके पहले कांग्रेस में मचा घमासान

दरअसल कांग्रेस पार्टी के द्वारा बीते दिनों 144 उम्मीदवारों के नाम वाली सूची जारी होने के बाद खुलकर घमासान मचा हुआ है। कई कांग्रेस के नेताओं को टिकट नहीं मिलने से वह कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, तो कई जगहों पर कांग्रेस द्वारा बनाए गए उम्मीदवार का जमकर विरोध हो रहा है। कांग्रेस पार्टी से बुधनी विधानसभा से मिले टिकट के उम्मीदवार का विरोध जमकर हुआ, जहां स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के निवास पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। तो वही इंदौर के एक कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया है।

MP News: आज मंगलवार को कांग्रेस के 86 और भाजपा के 94 उम्मीदवारों को लेकर होगा मंथन,लेकिन इसके पहले कांग्रेस में मचा घमासान

हालांकि इस तरीके का विरोध सिर्फ कांग्रेस पार्टी बस में देखने को नहीं मिला है, बल्कि बीजेपी पार्टी के द्वारा चार सूचियां के माध्यम से 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के बाद भी कई बीजेपी नेताओं को टिकट नहीं मिलने से वह पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया है, वहीं अब वह कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। लेकिन बीजेपी इससे खुश नजर आ रही है कि जिस तरीके से प्रत्याशियों को लेकर उनकी पार्टी में विरोध उत्पन्न हुआ था उसी तरीके का विरोध कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों वाली सूची जारी होने के बाद हो रहा है।

MP News: आज मंगलवार को कांग्रेस के 86 और भाजपा के 94 उम्मीदवारों को लेकर होगा मंथन,लेकिन इसके पहले कांग्रेस में मचा घमासान

मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार 17 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशियों की चयन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक आयोजित की गई है। जिसमें मध्यप्रदेश के शेष बचे 86 उम्मीदवार के नाम पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस के द्वारा पहली सूची के रूप में जारी 144 नाम की सूची में जिस कदर पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है, इसे लेकर भी पार्टी विचार करेगी। आज दोपहर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा इन तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा और विचार विमर्श करके उम्मीदवार के नामो को तय किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम या कल बुधवार को कांग्रेस की दूसरी सूची जारी की जा सकती है।

MP News: आज मंगलवार को कांग्रेस के 86 और भाजपा के 94 उम्मीदवारों को लेकर होगा मंथन,लेकिन इसके पहले कांग्रेस में मचा घमासान

वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चार सूचियों के माध्यम से 136 उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा की जा चुकी है। शेष बचे 94 उम्मीदवारों के लिए आज मंगलवार को दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा राज्य समिति से भेजे गए पैनल के नाम पर विचार किया जाएगा। केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा आज दोपहर में बैठक के उपरांत 94 उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे संभवत बीजेपी की भी उम्मीदवारों की सूची का आज मंगलवार शाम या बुधवार को ऐलान किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here