MP News: सीएम डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन कल सोमवार को,नई दिल्ली में मंत्रियों के नाम लगी मुहर

0
1158
MP (संवाद)। बहुप्रतीक्षित मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं।वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार से नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नामो को तय करने में जुटे है। आज रविवार को राजधानी भोपाल में कई महत्वपूर्ण बैठक की जानी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के नई दिल्ली से वापस नहीं लौटने के कारण उन सभी बैठकों को स्थगित कर दिया गया है।

MP News: सीएम डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन कल सोमवार को,नई दिल्ली में मंत्रियों के नाम लगी मुहर

दरअसल मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद लगातार यह कैश लगाए जा रहे थे कि कभी भी अब मंत्रिमंडल का गठन किया जा सकता है लेकिन किन्ही कारणों के चलते मंत्रिमंडल के गठन में पेंच फंसा हुआ है। इसके पीछे की मुख्य वजह यह कि इस बार 2023 की विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड बहुमत और 163 सिम जीतने के बाद बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नाम के चयन करने में अड़चन आ रही है।

MP News: सीएम डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन कल सोमवार को,नई दिल्ली में मंत्रियों के नाम लगी मुहर

एक तो इस बार कई वरिष्ठ नेता नेताओं को विधानसभा का चुनाव लड़ाया गया जो इसके पहले केंद्रीय मंत्री और सांसद रहे हैं इस वजह से उन्हें उसे स्टार का पद देने के लिए माथा पट्टी की जा रही है इसके अलावा प्रदेश में बीते 20 सालों से बीजेपी की सरकार रही है तब से लेकर आज तक चुनाव जीते आ रहे और लगातार मंत्री के पद पर रहे प्रदेश की वरिष्ठ नेताओं को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। वहीं जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर एक नए चेहरे के रूप में डॉक्टर मोहन यादव को बनाया गया है। इस वजह से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश के मंत्रिमंडल में भी नए चेहरों को शामिल किया जाएगा या उन नेताओं को शामिल किया जाएगा जिन्हे अभी तक मंत्री बनने का मौका नहीं मिला जबकि वह  तीन से चार बार से विधायक हैं।

MP News: सीएम डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन कल सोमवार को,नई दिल्ली में मंत्रियों के नाम लगी मुहर

हालांकि शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा केंद्रीय नेतृत्व से लगातार संपर्क और मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नेताओं के नाम पर विचार किया जा रहा है। वहीं आज रविवार को सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव को वापस राजधानी भोपाल लौटना था लेकिन वह नहीं लौट सके। जिसके चलते आज रविवार को होने वाली प्रमुख बैठकों को स्थगित कर दिया गया है।

MP News: सीएम डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन कल सोमवार को,नई दिल्ली में मंत्रियों के नाम लगी मुहर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अब नई दिल्ली से बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नेताओं के नामों की सहमति लेकर ही वापस भोपाल लौटेंगे। जिसके लिए सीएम डॉक्टर मोहन यादव लगातार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की है। संभवतः यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आज देर शाम सीएम मोहन यादव वापस राजधानी भोपाल लौटेंगे और यह भी अंदेशा जताया गया है कि कल सोमवार को मंत्रिमंडल के गठन को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

MP News: सीएम डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन कल सोमवार को,नई दिल्ली में मंत्रियों के नाम लगी मुहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here