Bhopal (संवाद)। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन कर लिया गया है जिसमें 28 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट मंत्री, 6 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 4 राज्यमंत्री बनाए गए हैं। वहीं शिवराज सरकार के कार्यकाल के दौरान रहे 10 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
MP News: शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री मोहन कैबिनेट से OUT, 28 मंत्रियों सहित टीम मोहन तैयार
दरअसल इस बार 2023 के चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के कारण मंत्रिमंडल के गठन में जमकर माता बच्ची की जा रही थी लगातार मीडिया में भी कई खबरों के माध्यम से मंत्री के नाम पर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब सभी क्यों से पर्दा उड़ चुका है और अब 28 मंत्रियों के साथ मोहन सरकार की टीम तैयार हो गई है। शहडोल संभाग से सिर्फ एक विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है जिसमें अनूपपुर के अंतर्गत कोतमा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक दिलीप जायसवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
MP News: शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री मोहन कैबिनेट से OUT, 28 मंत्रियों सहित टीम मोहन तैयार
मुख्यमंत्री मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में सबसे खास पहलू यह रहा की जहां वरिष्ठ भाजपा नेताओं और सांसदों को मंत्री बनाया गया है। वहीं नए चेहरों को भी जगह दी गई है। एक बार के विधायक बने नेताओं को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। वहीं शिवराज सरकार के कार्यकाल के दौरान मंत्री रहे वरिष्ठ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। प्रमुख रूप से शिवराज मंत्रिमंडल में रहे वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, मीना सिंह और बिसाहू लाल सिंह सहित कई नेताओं को मोहन सरकार के मंत्रिमंडल से आउट कर दिया गया है।
MP News: शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री मोहन कैबिनेट से OUT, 28 मंत्रियों सहित टीम मोहन तैयार
हालांकि मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इसके अलावा कई पुराने और कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर नए लोगों को भी मौका दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले कई नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है, लेकिन कुछ नेता मंत्री बनने से दूर रहे हैं। मंत्रिमंडल में बने मंत्रियों की शपथ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां की मुख्यमंत्री मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का गठन संतुलित है। उन्होंने कहा मेरी भूमिका एक कार्यकर्ता के रूप में रहेगी।
MP News: शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री मोहन कैबिनेट से OUT, 28 मंत्रियों सहित टीम मोहन तैयार