MP News: शहडोल संभाग के इस विधायक को आया बुलावा,सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में लेंगे शपथ

0
2513
Bhopal (संवाद)। मध्य प्रदेश सरकार का बहु प्रतीक्षित मंत्रिमंडल गठन को लेकर आखिर आज 25 दिसंबर का दिन तय ही हो गया है। जहां लगभग 22 से 28 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल कर मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शहडोल संभाग से 1 विधायक को भोपाल बुलाया गया है। जहां इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

MP News: शहडोल संभाग के इस विधायक को आया बुलावा,मंत्री के रूप में लेंगे शपथ

लगातार 15 दिनों से मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन मंत्रिमंडल में देरी के कारण और मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीती बीजेपी 163 सीटों में से मंत्रिमंडल में शामिल करने विधायकों के नाम तय नहीं कर पा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा लगातार दिल्ली की वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आखिर आज 25 दिसंबर का दिन मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल के गठन का दिन तय ही हो गया। बताया गया कि आज 25 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे राज भवन में मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

MP News: शहडोल संभाग के इस विधायक को आया बुलावा,मंत्री के रूप में लेंगे शपथ

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शहडोल संभाग से 1 विधायक को शामिल किया गया है। जिसमें अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा सीट से विधायक दिलीप जायसवाल को बीजेपी की ओर से भोपाल बुलावा आया है। बताया गया कि विधायक दिलीप जायसवाल देर रात्रि भोपाल के लिए निकल चुके हैं, जहां वह आज मंत्रिमंडल के गठन में शामिल होकर मंत्री पद की शपथ लेंगे।

MP News: शहडोल संभाग के इस विधायक को आया बुलावा,मंत्री के रूप में लेंगे शपथ

इसके अलावा मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वालों विधायकों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, गोविंद राजपूत, प्रदुम्न सिंह, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, इंदर सिंह परमार,
चितरंगी से विधायक राधा सिंह,नागर सिंह चौहान, प्रतिमा बागरी, नरेंद्र शिवाजी पटेल, अर्चना चिटनिस,सम्पतिया उइके के नाम सामने आए हैं। इसके अलावा भी अन्य विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

MP News: शहडोल संभाग के इस विधायक को आया बुलावा,मंत्री के रूप में लेंगे शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here