MP News: मोहन टीम तैयार,18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्रियो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

0
1225

भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का गठन कर दिया गया है। जिसमें कुल 28 नए मंत्रियों को राजभवन में राज्यपाल मंगू भी पटेल के द्वारा शपथ दिलाई गई है। लगभग 12 दिन बाद हुए मंत्रिमंडल के विस्तार में सभी वर्गों का समावेश किया गया है जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं को मंत्री बनाया गया है तो कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।

MP News: मोहन टीम तैयार,18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्रियो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

गठन किए गए नए मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट मंत्री 6 राज्य मंत्री सुरेंद्र प्रभार और चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं सभी 28 मंत्रियों को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पद और गोपीता की शपथ दिलाई है।

MP News: मोहन टीम तैयार,18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्रियो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कैबिनेट मंत्री – 
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री –
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here