MP: लापता श्रद्धा तिवारी और निकिता लोधी प्रेमी संग शादी कर लौटी वापस,किसी फिल्मी Love स्टोरी से कम नहीं श्रद्धा तिवारी की कहानी

Editor in cheif
4 Min Read

MP (संवाद)। कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से गायब होने के बाद गायब हुई श्रद्धा तिवारी और निकिता लोधी दोनों युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करके वापस अपने शहर लौट आई है। दोनों पुलिस थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी है जहां पुलिस उनसे जरूरी पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया है।

दरअसल कटनी की अर्चना तिवारी जो इंदौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थी रक्षाबंधन के ठीक 1 दिन पहले वह नर्मदा एक्सप्रेस से अपने घर कटनी के लिए निकली थी लेकिन वह रानी कमलापति से इटारसी के बीच ट्रेन से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। इसके बाद जीआरपी पुलिस और एमपी पुलिस को उसे तलाश करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद इंदौर से ही श्रद्धा तिवारी और रायसेन जिले की निकिता लोधी अचानक लापता हो गई।

MP: 4 वकीलों को 7 वर्ष और एक को 3 वर्ष की सजा,गवाही के ऊपर जानलेवा हमला का मामला

जिनकी भी तलाश मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा की जा रही थी लेकिन हफ्ते भर बीत जाने के बाद कुछ भी पता नहीं चल सका। इसके बाद दोनों युवती श्रद्धा तिवारी और निकिता लोधी अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली है दोनों युवती अपने-अपने शहर अपने प्रेमियों के साथ लौट आई है। इसके बाद जिस-जिस थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज की गई थी वहां जाकर उन्होंने पूरी जानकारी पुलिस को दी है।

इस दौरान इंदौर की श्रद्धा तिवारी की कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। श्रद्धा तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची लेकिन मंदसौर निवासी सार्थक नामक उसका प्रेमी स्टेशन नहीं पहुंचा, जिससे वह हताश और निराश होकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दौरान जिस कॉलेज में श्रद्धा पढ़ती थी वहां पर इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले युवक उसे रेलवे स्टेशन में मिला जिसने न केवल श्रद्धा को आत्महत्या करने से रोका, बल्कि वह उसके साथ शादी भी कर लिया।

MP: अर्चना तिवारी के बाद लगातार गायब हो रही लड़कियां,अब श्रद्धा और निकिता गायब

श्रद्धा ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन की मदद और समर्थन ने उसकी जिंदगी को नई दिशा मिली है। यह अनोखी प्रेम कहानी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें निराशा से शुरू हुआ सफर एक नए रिश्ते में बदल गया। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश में जुटी है। श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को इंदौर अपने घर से अचानक लापता हुई थी। इस दौरान श्रद्धा ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था।

वही रायसेन जिले की लापता हुई निकिता लोधी अपने प्रेमी के साथ शादी करके वापस रायसेन लौट आई है। निकिता पंजाब के संगरूर जिले के धुरी में रहने वाले युवक से विधिवत मंदिर में शादी की। इसके बाद वह अपने घर रायसेन लौट आई है निकिता और उसका प्रेमी रायसेन के पुलिस थाने में जाकर अपने बयान दर्ज कराए हैं।

रिश्वतखोरों का दिन रहा गुरुवार,एक ही दिन में पकड़े गए तीन अफसर,लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *