MP: यहां हो रही सरकारी धन की लूट,स्टील की एक चम्मच 810 और एक जग 1247 रुपए में खरीदा गया

सिंगरौली (संवाद)। मध्य प्रदेश में सरकारी धन की इस कदर लूट मची है कि एक चम्मच (स्पून) की कीमत 810 और एक जग की कीमत 1247 रुपए में खरीद लिया गया। सामग्री के सप्लायर और विभाग के अधिकारी को इसके लिए जरा भी कोई एहसास नहीं है और ना ही इससे उन्हें कोई फर्क पड़ता है, बल्कि वह यही कहते नजर आ रहे हैं कि यह कोई नई बात नहीं है ऐसा तो सब चलते रहता है।
जबकि सभी जानते हैं की मार्केट में बिना ब्रांड की चम्मच, करछी और जग की क्या कीमत होती है। लेकिन यहां तो सप्लायर के द्वारा एक नग चम्मच की कीमत 810, एक नग जग की कीमत 1247 और एक नग करछी की कीमत 1348 रुपये में खरीदी की गई। जबकि इतनी बड़ी मात्रा में यानी थोक में खरीदी करने पर कीमत और भी कम हो जाती है। लेकिन महिला बाल विकास के अवसर और सप्लायर की मिली भगत से आंगनवाड़ी के नौनिहाल बच्चों के हक में सीधा डाका डाल दिया है।
इस खबर को सबसे पहले दैनिक भास्कर के जबलपुर संस्करण में राजधानी भोपाल से छापी गई है। जिसमें मामले की पड़ताल कर विधिवत खबर लगाई गई है। समाचार पत्र में सप्लायर और महिला बाल विकास के अधिकारी का भी स्टेटमेंट लिया गया है। जिसमें अधिकारी राजेश गुप्ता इस पूरे मामले को एक सामान्य मामला बताया है। अधिकारी ने बताया कि निजी खरीद का मामला अलग होता है यह सरकारी खरीदी है।
वही सामग्री के सप्लायर बताया कि सामग्री के खरीदी का टेंडर जय माता दी ट्रेडर्स और उसके मालिक नवीन सोनी के नाम खुला था। जिसके नाम से विभाग ने वर्क आर्डर जारी किया था, लेकिन सामग्री की सप्लाई सब कॉन्टैक्टर रितेश मेहता के द्वारा की जा रही है। जब रितेश मेहता से सामग्री की कीमत के बारे में सवाल-जबाव किया गया, तब उसने कहा कि वह कई सालों से सप्लाई का काम करता है और पूरे देश में यही होता चला आ रहा है।
फिलहाल 7 सामग्रियों में से 3 सामग्री के रेट सामने आए हैं जिसमें कुल 46500 नग चम्मच 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार मैं खरीदे गए, 6200 करछी की कीमत 83 लाख 57 हजार 600 रुपये और 3100 नग जग 38 लाख 65 हजार 700 रुपये में खरीदे गए। यह पूरी गड़बड़ी और अधिकारी और सप्लायर की मिलीभगत सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है, देखना होगा इस लूट के जिम्मेदारों के ऊपर कब और क्या कार्यवाही होती है.?
Leave a comment