MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के एक जिले में फिर लोकायुक्त के द्वारा धर पकड़ कार्यवाही की गई है, जिसमें एक जनपद के बाबू को योजना का लाभ देने के बदले 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पूरा मामला छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा जनपद पंचायत का है जहां सागर लोकल टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
मामले की शिकायतकर्ता राहुल लोधी ने बताया कि संबल योजना के तहत 2 लाख की राशि दिलाने के बदले जनपद के बाबू मुकेश वर्मा के द्वारा 20000 की रिश्वत मांगी जा रही थी रिश्वत नहीं देने के चलते बाबू काम नहीं कर रहा था और टालमटोल करता था। इसी से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त सागर से कर दी।
लोकायुक्त टीम के द्वारा शिकायत सत्यापन कराने के बाद रिश्वतखोर जनपद के बाबू को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया इसके बाद राहुल लोधी के द्वारा रिश्वत की राशि 10 हजार जैसे ही जनपद के बाबू मुकेश वर्मा को जनपद कार्यालय में दी गई, उसके तुरंत बाद लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई करते हुए बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने बाबू मुकेश वर्मा के खिलाफ मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की है।