MP: बैडमिंटन खेलते समय अचानक जज की हुई मौत,डॉक्टरों ने बताया इसकी मुख्य वजह

छिंदवाड़ा (संवाद)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेलते वक्त अचानक एक जज गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। उनकी गिरने के बाद अन्य मौजूद साथियों ने तत्काल उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों की भरपूर कोशिश के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर में इसे हार्ट अटैक के कारण मृत्यु होना बताया है। वहीं डॉक्टरों ने इससे बचने के उपाय बताया है।
Contents
MP: बैडमिंटन खेलते समय अचानक जज की हुई मौत,डॉक्टरों ने बताया इसकी मुख्य वजहMP: बैडमिंटन खेलते समय अचानक जज की हुई मौत,डॉक्टरों ने बताया इसकी मुख्य वजहMP: बैडमिंटन खेलते समय अचानक जज की हुई मौत,डॉक्टरों ने बताया इसकी मुख्य वजहMP: बैडमिंटन खेलते समय अचानक जज की हुई मौत,डॉक्टरों ने बताया इसकी मुख्य वजह
मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा जिला न्यायालय में पदस्थ विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान रोजाना की तरह सुबह बैडमिंटन खेलने जाया करते थे सोमवार की सुबह विवाह है बैडमिंटन कोट पहुंचकर बैडमिंटन खेल ही रहे थे कि वह अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए। वहां पर मौजूद अन्य लोगों के द्वारा तत्काल जज को उठाया गया और एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां मौजूद डॉक्टरों की लाख कोशिशें के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मृत्यु हो गई।
डॉक्टर ने बताया कि जज मोहित दीवान की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई है। डॉक्टर को कहना था कि इस समय ठंड जोरों पर पड़ रही है इस कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है। तमाम जगहों से लगातार हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके मध्य नजर लोगों को सलाह दी गई है कि कोशिश करें कि ठंड के मौसम में घर से बाहर नहीं निकले। खेलने टहलने या एक्सरसाइज करने से पहले शरीर को तैयार करें और गर्म करें इसके बाद ही कोई भी एक्टिविटी करें।
डॉक्टर ने बताया कि ज्यादा ठंड पड़ने के कारण शरीर में भी गहरा असर डालते हैं ठंड के कारण मनुष्य का ब्लड भी उसे तेजी से सर्कुलेट नहीं होता इसलिए ठंड से बचाव ही इसका एक बचने का उपाय है।
Leave a comment