MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी ही पत्नी की ब्लेड से नाक काट दी इसके बाद वह स्वयं पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा है। पुलिस को जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पति अपनी पत्नी के ऊपर चरित्र शंका को लेकर वाद विवाद करता रहा है लेकिन मंगलवार की देर शाम उसने पत्नी की नाक ही काट दी। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही की पत्नी की कटी हुई नाक नहीं मिली।
MP: अचानक एक पल में युवक की थम गई सांसे,जिम से लौटकर खाया था हाफ फ़्राय अंडा,इसके बाद…
मिली जानकारी के मुताबिक झाबुआ के राणापुर निवासी राकेश सिंह उम्र 23 वर्ष ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ रहता था दोनों गुजरात के संतरामपुर में मजदूरी करने गए थे दोनों वापस अपने घर लौटे गांव पहुंचने पर दोनों के बीच विवाद हो गया देखते हैं देखते विवाद इतना बढ़ गया कि राकेश ने अपनी पत्नी की नाक ब्लेड से काट दी। इसके बाद राकेश स्वयं पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही की पत्नी की कटी हुई नाक नहीं मिली।
मामले में पुलिस ने आरोपी पति राकेश सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है इधर पत्नी को राणापुर अस्पताल से झाबुआ जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।