MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में मानसून ठहर गया है और अब भारी बारिश से मध्य प्रदेश के कई जिलों नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वही मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मध्य प्रदेश में अभी भी साइक्लोन एक्टिव है आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश के 41 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। जबलपुर के नाले में आए तूफान से एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक नदी में बह गया तो वहीं डिंडोरी जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है।
दरअसल मध्य प्रदेश की कई जिले जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और टीकमगढ़ में भारी बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। कटनी जिले के कई गांव में भी घर में पानी भरे जाने की जानकारी मिली है। जबलपुर के सलैया गांव के नजदीक नदी में पानी सड़क पर आ गया और नदी पर बने पुल के ऊपर भी पानी बहने लगा तभी एक सिलेंडर से भरा ट्रक वहां पहुंचा और लोगों के मना करने के बाद भी ट्रक चालक ने ट्रक को आगे बढ़ा दिया जिससे ट्रक नदी में डूब गया और बहने लगा। इस दौरान ट्रक चालक और क्लीनर किसी कदर ट्रक से भाग कर अपनी जान बचाए हैं ट्रक में भारी गैस सिलेंडर भी नदी में उतर आते हुए बहने लगे। ट्रैकों से नही में बह रहे गैस सिलेंडर को देखने सलैया गांव सहित आसपास के इलाके के लोग जमा हो गए।

डिंडोरी जिले में चार और पांच तारीख को मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के कारण जिला प्रशासन ने चार और 5 जुलाई को कक्षा 1 से हाई स्कूल तक के विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी है। यहां भारी बारिश से नर्मदा नदी तूफान पर है यह नदी के किनारे बना मंदिर भी डूबने की कगार पर है। टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश से हॉस्टल में पानी भर गया जिससे हॉस्टल में रह रहे छात्रों को रेस्क्यू किया गया है।
मौसम विभाग ने मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, टीकमगढ़, कटनी, सिवनी, जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।वहीं बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मैहर, पांढुर्णा, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, सिहोर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, , नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।