MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर 

Desk
6 Min Read
MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर 

MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर। अब आपकी जानकारी के लिए बता दे कांग्रेस की मध्यप्रदेश के प्रमुख कमलनाथ ने कहा है कि लगभग चार हजार लोगों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन दिए गए थे। साथ ही बता  इन सभी को टिकट नहीं दी जा सकती। लेकिन कोंग्रेस के  नेता का यह कहना है की उन्होंने उम्मीद की कि टिकट से वंचित रह गए नेता भी पार्टी के पक्ष में काम करेंगे।

लेकिन जानकरी एक अनुसार बात दे की कमलनाथ ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि टिकट वितरण के दौरान पार्टी का उद्देश्य सामाजिक न्याय करना था और यह प्रक्रिया जातिगत समीकरण में फिट बैठनी चाहिए। और कांग्रेस प्रमुख ने यह भी दावा किया कि आगामी चुनाव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और राज्य के लोगों के बीच है।

MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर

MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर 
MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर

यह भी जाने :– UIDAI UPDATE: सरकार दे रही 10 साल पुराने आधारकार्ड यूजर्स को ढेर सारी सुविधा, जल्द से जल्द उड़ाये लाभ 

संबर को होगी

साथ ही बता दे आपको की हाल में भाजपा और अन्य दलों से कांग्रेस में आए नेताओं को टिकट दिए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने  कहा है की ऐसे नेता स्थानीय पार्टी संगठन की सहमति के बाद ही वो पार्टी में शामिल हुए हैं। लेकिन कांग्रेस ने एक दिन पहले मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ सहित 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है। और उसमे  69 मौजूदा विधायक शामिल है। लेकिन जबकि 39 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से, 22 अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग से और 30 अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग से शामिल किये गए है।

MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर 
MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर

यह भी जाने :- Bajaj Pulsar: बजाज पल्सर ने उड़ाई सबकी धूल लॉन्च होगी ऐसी बाइक की मुकाबले से ज्यादा होंगे पॉवर 

MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर

कमल नाथ ने कहा कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में से 65 लोग 50 साल से कम उम्र के है

साथ ही अब बता दे आपको की एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है की ‘‘करीब 4,000 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन दिए गए है। लेकिन खा गया है की जितने आवेदव आये उन सभी को तीती  लेकिन उन सभी को टिकट नहीं मिल सकती है। हमने दूसरों से जानकरी  लेने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की। ऐसी चीजों पर शायद ही कोई सर्वसम्मति हो और उनका यह कहना है की आवेदन देने वाले सभी लोग अपनी जीत का दावा करते हैं। और सभी की जित होना असंभव है।

MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर 
MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर

यह भी जाने :- Renault Triber: मातारानी के आगमन के साथ साथ इतने में ले आइये Renault की 7-सीटर कार, तगड़े माइलेज के साथ जाने कीमत 

लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उम्मीद जताई कि लास्ट में टिकट से वंचित नेता पार्टी के पक्ष में काम कर सकेंगे

1 और उन्होंने खा है की  मैंने अपने करियर में कभी ऐसा नेता नहीं देखा जिसने पार्टी के टिकट के लिए आवेदन दिया हो और यह भी कहा हो कि वह हार रहा है। यह हमारे सामने बड़ी चुनौती थी।

2 और अब कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर उनके इस कथित बयान को लेकर कटाक्ष किया कि वह फीनिक्स की तरह राख से फिर जी उठेंगे  और अब कांग्रेस उनसे अब किसी भी इसमें डर्टी नहीं है।

3 लेकिन कांग्रेस नेता ने सवाल किया शिवराज सिंह चौहान को यह बात कांग्रेस को नहीं, बल्कि भाजपा को बताना चाहिए। और भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं घोषित कर रही है।

4 और उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के सांसद और उनके बेटे नकुलनाथ जिले की सीट के लिए घोषणा करेंगे। और अब कमलनाथ  ने कहा, की छिंदवाड़ा (जिले की) सीटों के लिए टिकट दिल्ली से घोषित होने से पहले छिंदवाड़ा में घोषित किए जाएँगी।

5 अब जानिए क्या होगा अगर कमलनाथ का निर्णय।

यह भी पड़े :- RBI Bank: RBI ने दी यूजर्स को बड़ी खबर, अब क्रेडिट और एटीएम कार्ड यूज करने वालो होगा तगड़ा लाभ

MP Elections: मध्य प्रदेश चुनाव में चार हजार आवेदन आये, जो नेता टिकिट से रहा वंचित वो करेगा कांग्रेस के लिए काम जानिए ये खबर

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *