MP Election 2023 मुख्य मतदान पद अधिकार राजन कर रहे जबलपुर रीवा और शहडोल में चुनाव की की तैयारी जाने पूरा मामला। अब आप जानते है अभी विधान सभा चुनाव होने होने वाला है जिसकी जोर शोर से तैयारी चल रही है। साथ ही बता दे आपको की मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन जबलपुर में हैं। और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश अनुपम राजन ने आज जबलपुर में रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में विधानसभा चुनाव की चल तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में निर्वाचन आयोग से आइजी पुलिस अनुराग सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश राकेश सिंह भी उपस्थित है।
MP Election 2023: मुख्य मतदान पद अधिकार राजन कर रहे जबलपुर में रीवा और शहडोल में चुनाव की की तैयारी जाने पूरा मामला
जबलपुर संभाग के जिलों की चुनावी तैयारियों
और खबरों के अनुसार बता दे की होटल कल्चुरी में जबलपुर, रीवा और शहडोल संभागों की समीक्षा कर रहे हैं साथ ही में आयोजित इस बैठक के पहले चरण में रीवा और शहडोल संभाग के जिलों की तथा दूसरे चरण में जबलपुर संभाग के जिलों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएँगी।
यह भी पड़े :- Anuppur Crime: युवति से दोस्ती करना पड़ा भारी, इंटरनेट मिडिया इंस्टाग्राम पर वॉयरल किये वीडियो जानिए पूरी जानकारी
MP Election 2023: मुख्य मतदान पद अधिकार राजन कर रहे जबलपुर में रीवा और शहडोल में चुनाव की की तैयारी जाने पूरा मामला
पहले चरण में वे रीवा और शहडोल संभाग के कलेक्टरों के साथ बैठक
और साथ ही पहले चरण में वे रीवा और शहडोल संभाग के कलेक्टरों के साथ बैठक करते हैं। लेकिन जबलपुर संभाग की समीक्षा होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश अनुपम।
यह भी पड़े :- Maruti Suzuki Alto 800: टाटा पंच का अकड़ना भुला देंगी Alto 800 का चर्मिंग लुक 31kmpl माइलेज के साथ देखे कीमत
और बैठक के पश्चात वे राजन स्वयंसेवी संस्स्थाओं के प्रतिनिधियों न में भी बातचीत कर रहे
लेकिन उन्होंने बताया की उनके साथ संयुक्त मुख्य मतदान पदाधिकारी मप्र राकेश सिंह, अवर सचिव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पवन गुप्ता और आइजी अनुराग सिंह भी बैठक में शामिल होंगे। लेकिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन विधानसभा चुनावों की तैयारियों फैसला करेंगे। साथ ही बता दे आपको की बैठक के पश्चात वे राजन स्वयंसेवी संस्स्थाओं के प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर रहे है। और चुनाव के बारे में चर्चा कर रहे है।
यह भी पड़े:- SBI Offer: फेस्टिव सीजन के पहले एसबीआई ने दिया यूजर्स को बंफर ऑफर, कार लोन पे मिलेंगी तगड़ी छूट जाने पूरी खबर