Umaria (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का कल 17 नवंबर को मतदान होना है,ऐसे में तमाम प्रत्याशी अपनी मेहनत और किस्मत के सहारे आश्वस्त हैं। वही उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। सबसे पहले इस सीट की मौजूदा विधायक मंत्री मीना सिंह की बात करें तो सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, वह यह कि मीना सिंह इस बार के विधानसभा चुनाव में काफी पीछे पिछड़ गई है। सूत्र बता रहे हैं कि इस बार यहां का चुनाव (मतदान) कांग्रेस पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार के बीच में होने की संभावना है।
यहां जानिए मतदान में किसकी कैसी रहेगी स्थिति,मानपुर में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला,क्या मंत्री मीना सिंह चुनाव में पिछड़ गई.?
दरअसल जिले की मानपुर विधानसभा सीट पर सभी की नजर टिकी हुई है, कारण यह की इस सीट से जहां बीजेपी पार्टी से तीन बार से लगातार विधायक और मौजूदा सरकार में मंत्री मीना सिंह को चौथी बार बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। और शायद यही प्रमुख वजह है कि इतने सालों से इस क्षेत्र की विधायक रही मीना सिंह के खिलाफ पूरे क्षेत्र में जमकर एंटी इनकंबेंसी दिखाई दी है। इसके अलावा तमाम नए पुराने मुद्दे भी इस चुनाव में उनके खिलाफ उठ खड़े हुए हैं।
यहां जानिए मतदान में किसकी कैसी रहेगी स्थिति,मानपुर में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला,क्या मंत्री मीना सिंह चुनाव में पिछड़ गई.?
बीते दिनों उनके खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कथित करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार मामले में मीना सिंह को जमकर घेरा गया। इसी के चलते जिला मुख्यालय में मीना सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी और पुलिस की मुठभेड़ हुई थी मामले में अभी भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से उम्मीदवार भी है राधेश्याम काकोड़िया सहित कई गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता जो मानपुर क्षेत्र के निवासी हैं वह भी जेल में बंद है। इस कांड में मंत्री मीना सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की विलेन बन गई है.?
यहां जानिए मतदान में किसकी कैसी रहेगी स्थिति,मानपुर में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला,क्या मंत्री मीना सिंह चुनाव में पिछड़ गई.?
वहीं मीना सिंह के द्वारा स्वेच्छा निधि सहित अन्य निधि की राशि पूरे विधानसभा क्षेत्र के गांव के कुछ लोगों और पार्टी के नेताओं को लाखों रुपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई है जो अब यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है जिन्हें राशि मिली वह तो ठीक है लेकिन जिन्हें नहीं मिली उनके अंदर विरोध पनप रहा है। इसके अलावा सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि मीना सिंह अपने बीते कार्यकाल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र मानपुर और पाली के कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा और उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया गया है। इससे यह अंदाजा लगा लगाया जाता है कि इस चुनाव में वह सभी भले ही बीजेपी कैंडिडेट के साथ दिखाई दे रहे हो लेकिन अंदरखाने बात कुछ और पता चल रही है। हालांकि बीते 15 सालों से विधायक रही मीना सिंह के द्वारा एक अपनी अलग टीम भी तैयार कर रखी है, जो इस चुनाव में उनकी पूरी मदद करने वाले हैं।
यहां जानिए मतदान में किसकी कैसी रहेगी स्थिति,मानपुर में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला,क्या मंत्री मीना सिंह चुनाव में पिछड़ गई.?
वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा मानपुर विधानसभा के स्थानीय निवासी तिलकराज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। जिस कारण उनके स्थानी होने से क्षेत्र में यह मुद्दा भी तेजी से फैला है कि पहली बार मानपुर विधानसभा से किसी स्थानीय निवासी को उम्मीदवार बनाया गया है। और कांग्रेस से स्थानीय निवासी के कैंडिडेट होने के नाते उन्हें इस चुनाव में ज्यादा फायदा होने की बात कही जा रही है।
यहां जानिए मतदान में किसकी कैसी रहेगी स्थिति,मानपुर में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला,क्या मंत्री मीना सिंह चुनाव में पिछड़ गई.?
इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जेल में बंद राधेश्याम ककोड़िया भी चुनावी मैदान में है, इस बार के चुनाव में भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सशक्त पार्टी के रूप में चुनावी मैदान में है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह की यह पार्टी बीते 6 महीने से मंत्री मीना सिंह के ऊपर किए गए कथित करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाए हैं। इसके लिए उन्होंने कई बार प्रदर्शन भी किया है। इसी के चलते पुलिस मुठभेड़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता राधेश्याम का कुड़िया सहित मानपुर विधानसभा के कई गोंगपा कार्यकर्ता जेल में बंद है। जबकि यह कांड होने के बाद जिस तरीके से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लिए लोगों में सामाजिक सिम्पैथी बढ़ी है। इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जाता है कि गोपा पार्टी भी इस बार के चुनाव में चुनावी मैदान में अग्रणी दिखाई दे रही है।
यहां जानिए मतदान में किसकी कैसी रहेगी स्थिति,मानपुर में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला,क्या मंत्री मीना सिंह चुनाव में पिछड़ गई.?
सूत्र बताते हैं कि इस बार मानपुर विधानसभा में चौंकाने वाले मतदान होंगे। हालांकि यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार समझ आते हैं। लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस कदर माहौल निर्मित किया है और इसे सामाजिक रूप दिया गया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रमुख दल यानी बीजेपी और कांग्रेस के टक्कर में आ गई है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और कांग्रेस पार्टी में मुकाबला होने की स्थिति बन रही है। वही बीजेपी पार्टी तीसरे पायदान पर जाते दिखाई दे रही है.?
(यहां पर जो आंकड़े, समीक्षा या अनुमान प्रस्तुत किए जा रहे हैं वह सूत्रों के हवाले से है। इसके अलावा क्षेत्र में मौजूदा कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मुद्दे के अनुसार हैं, इसमें लेखक और संस्थान की कोई अपनी राय नहीं है)