MP Election: मानपुर विधानसभा में बन रहे नए समीकरण, चतुरकोणीय मुकाबला के आसार,”अबकी बार हर डाल पे उल्लू बैठा है, अंजाम गुलिस्ता क्या होगा”

Editor in cheif
7 Min Read
Umaria (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है। तमाम प्रत्याशियों के द्वारा जहां चुनाव प्रचार में जुटे हैं वही इस बार का चुनाव बड़ा है दिलचस्प होने वाला है,क्योंकि प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों भाजपा-कांग्रेस के बागी नेता पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में है। जिससे कहीं ना कहीं बागी नेता दलों के अधिकृत उम्मीदवार का चुनावी समीकरण भी बिगाड़ रहे हैं। उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा परिसीमन के बाद से बीजेपी का गढ़ बन गया है। लेकिन इस बार मुकाबला चतुरकोणीय होने के चलते रोचक हो गया है।

MP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूम

Contents
MP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूमMP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूमMP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूमMP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूमMP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूमMP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूमMP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूम
दरअसल उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीट में से मानपुर विधानसभा सीट से 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। यहां परिसीमन के बाद सन 2008 से लगातार बीजेपी की उम्मीदवार मीना सिंह निर्वाचित होते आ रही है। या यह कहा जाए की इस क्षेत्र के मतदाताओं ने बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया है। इस बार भी 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मीना सिंह को चौथी बार अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने मानपुर से स्थानीय उम्मीदवार तिलक राज सिंह को टिकट दिया है। इसके अलावा नगर पालिका पाली की पूर्व अध्यक्ष ऊषा कोल आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से राधेश्याम काकुड़िया भी चुनावी मैदान में है।

MP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूम

इस बार के चुनाव में जहां मानपुर विधानसभा क्षेत्र से 3 बार की विधायक और सरकार में मंत्री मीना सिंह सहित कांग्रेस पार्टी से मानपुर के स्थानीय उम्मीदवार तिलक राज सिंह आम आदमी पार्टी से नगर पालिका परिषद पाली की पूर्व अध्यक्ष उषा कोल और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार राधेश्याम काकुड़िया से सीधा मुकाबला होने वाला है। या यह कहा जाए की मानपुर विधानसभा का चुनाव इस बार चतुरकोणीय होने की पूरी संभावना है। मतलब साफ है इस बार के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार की जीत इतनी आसान नहीं होगी, जितनी पहले हुआ करती थी।

MP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूम

मानपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बन रहे नए समीकरण में मुख्य रूप से प्रभाव दो उम्मीदवार डाल रहे हैं। जिसमें सबसे पहले आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार उषा कोल का नाम सामने आता है। उषा कोल पूर्व में बीजेपी से नगर पालिका पाली की अध्यक्ष रही है। तब से लगातार पाली नगरीय क्षेत्र और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में गहरी पैठ रखती है। किन्हीं कारण बस वह बीजेपी पार्टी से अलग होकर अब आम आदमी पार्टी से मानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में है। इनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें क्षेत्र से जन समर्थन प्राप्त है और यह बीजेपी के काडर वोट को भी अपने पाले में लिया है। या यह कहा जाए की उषा कोल की आम आदमी पार्टी से उम्मीदवारी से सीधा नुकसान भाजपा को उठाना पड़ रहा है।

MP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूम

वहीं दूसरा एक ऐसा उम्मीदवार है जो यहां का नहीं है बल्कि बाहरी है। बीते 6 महीने से जिस कदर वह भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सरकार में मंत्री मीना सिंह को घेरने का काम किया है। इस दौरान जहां उसने मानपुर क्षेत्र के मतदाताओं के बीच गहरी पेट बना ली है वहीं बीते दिनों जिला मुख्यालय में मीना सिंह का विरोध करते हुए हिंसक रूप से प्रदर्शन किया था। वही राधेश्याम काकुड़िया नमक शख्स जेल में बंद रहते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से मानपुर विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है।

MP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूम

जानकारी के मुताबिक बीते 6 महीने से जिस कदर उसने मानपुर के पूरे क्षेत्र में मीना सिंह के खिलाफ लोगों को खड़ा किया और विरोध कराया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी पैठ आम जनमानस में बैठी हुई है। चूंकि उमरिया जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए राधेश्याम काकुड़िया और उसके समर्थक प्रदर्शन कार्यो ने जिस तरीके से हिंसक घटना को अंजाम दिया है जिसके चलते पुलिस ने राधेश्याम का कुड़िया सहित ज्यादातर मानपुर विधानसभा के उसके समर्थकों के ऊपर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। हालांकि राधेश्याम का कुड़िया जिला जेल उमरिया में बंद है और उसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। ईसके बारे में लोगों के द्वारा कहा जाता है कि वह इस चुनाव सीधे तौर पर बीजेपी की प्रत्याशी मीना सिंह को नुकसान पहुंचाने वाला है।

MP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूम

इसके अलावा मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग जिस कदर से बिजली पानी और सड़क के लिए परेशान रहे हैं। इसके लिए वह कई बार स्थानीय स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक जाकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों नेताओं को अपनी समस्या को अवगत करा चुके हैं। लेकिन उनकी समस्याएं अभी भी बनी हुई है.? कांग्रेस नेता भी इसी मुद्दे को भुनाने में लगे हैं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि तीन बार से विधायक और सरकार में मंत्री के द्वारा इस क्षेत्र का उतना विकास नहीं किया गया जितना किया जाना चाहिए। देखना होगा मानपुर के इस विधानसभा चुनाव में आम जनता किसके साथ जाती है और अपना समर्थन किसे देती है। क्योंकि अबकी बार हर डाल पर उल्लू बैठा है-अंजाम गुलिस्ता क्या होगा, की तर्ज पर चुनाव देखने को मिल रहा है.?

MP Election: मानपुर विधानसभा में मुकाबला हुआ चतुरकोणीय,बीजेपी को जनता का मिला भरपूर समर्थन फिर भी सुविधाओं से रहा महरूम

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *