MP Election: जब सीएम शिवराज ने आमजनता से मांगे वोट के साथ नोट, कहा-आपका प्रत्यासी गरीब किसान है,तब जनता ने पैसों की कर दी बरसात

Narsinghpur (संवाद)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में या अन्य किसी चुनाव में अक्सर देखने और सुनने में आता है कि नेता या प्रत्याशी के द्वारा आम जनता को पैसा और गिफ्ट,साड़ी, कंबल और शराब बांटते पाए जाते हैं। लेकिन यहां तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजनता से वोट के साथ नोट भी मांगा है। सीएम शिवराज की जनता से इस अपील पर जनता ने खुलकर पैसे दिए।
Contents
MP Election: जब सीएम शिवराज ने आमजनता से मांगे वोट के साथ नोट, कहा-आपका प्रत्यासी गरीब किसान है,तब जनता ने पैसों की कर दी बरसातMP Election: जब सीएम शिवराज ने आमजनता से मांगे वोट के साथ नोट, कहा-आपका प्रत्यासी गरीब किसान है,तब जनता ने पैसों की कर दी बरसातMP Election: जब सीएम शिवराज ने आमजनता से मांगे वोट के साथ नोट, कहा-आपका प्रत्यासी गरीब किसान है,तब जनता ने पैसों की कर दी बरसातMP Election: जब सीएम शिवराज ने आमजनता से मांगे वोट के साथ नोट, कहा-आपका प्रत्यासी गरीब किसान है,तब जनता ने पैसों की कर दी बरसात
ऐसा नजारा शायद इसके पहले कभी नही देखा गया होगा जिसमें आम जनता सीएम शिवराज सिंह चौहान की अपील पर पैसे इकट्ठे करने लगे उसके बाद वह पैसा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों में दिया गया। मुख्यमंत्री की अपील जैसे ही लोगों ने सुनी वैसे ही प्रत्याशी के लिए वहां उपस्थित जनता पैसा देने लगी।
दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा चुनाव के बीजेपी उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह पटेल मुलायम के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीते 18 साल के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों का बखान किया। वहीं इस बार के चुनाव के लिए भी तेंदूखेड़ा से बीजेपी उम्मीदवार मुलायम पटेल के लिए आम जनता से समर्थन भी मांगा है।
चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजनता से कहा कि तेन्दूखेड़ा विधानसभा से हमारी बीजेपी पार्टी का प्रत्यासी विश्वनाथ सिंह पटेल मुलायम गरीब किसान उम्मीदवार है। इसलिए मैं आम जनता से अपील कर रहा हूँ कि मुलायम को वोट के साथ नोट देकर भी आर्थिक रूप से मदद करे। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अपील सुनते ही सभा मे उपस्थित सैकड़ो की संख्या आम जनता ने पैसे एकत्रित कर बीजेपी उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह पटेल मुलायम को दिए है।
Leave a comment