Umaria (संवाद)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को चुनाव की ड्यूटी पर तैनात एक एसडीओ जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था, उसके द्वारा एक आदिवासी महिला कर्मचारी से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला कर्मचारी के द्वारा कोतवाली में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 354 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
MP Election: चुनाव ड्यूटी के दौरान एसडीओ ने की आदिवासी महिला कर्मचारी से छेड़छाड़,पुलिस में मामला दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा के लिए आकाशकोट क्षेत्र में स्थित पठारी कला सेक्टर में उमरिया जिले के पीआईयू विभाग में पदस्थ एसडीओ पंकज गुप्ता को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया था। इसके अलावा इसी क्षेत्र पठारी कला, धवईझर सहित चार पोलिंग के बीच एक महिला नर्स (एएनएम) की ड्यूटी इसलिए लगाई गई थी कि वह किसी भी कर्मचारी के बीमार होने पर वह उसको दवाइयां दे सके और उसका उपचार कर सके।
MP Election: चुनाव ड्यूटी के दौरान एसडीओ ने की आदिवासी महिला कर्मचारी से छेड़छाड़,पुलिस में मामला दर्ज
इसी दौरान पठारी कला में सेक्टर मजिस्ट्रेट और एसडीओ पीआईयू पंकज गुप्ता के द्वारा तबीयत खराब होने के बहाने एक घर में आराम करने के दौरान उसे महिला नर्स को बुलाया गया कि उसकी तबीयत खराब है वह उसे दवाई दे दे। महिला नर्स के द्वारा वहां पहुंचने पर देखा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता लेटे हुए हैं। महिला नर्स ने पंकज गुप्ता से पूछा कि क्या हो गया है तब पंकज गुप्ता ने अपने पास रखी कुछ दवाइयां को दिखाया और जब महिला नर्स उसे देखने लगी तभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता ने आदिवासी महिला नर्स का हाथ पकड़ कर खींच लिया।
MP Election: चुनाव ड्यूटी के दौरान एसडीओ ने की आदिवासी महिला कर्मचारी से छेड़छाड़,पुलिस में मामला दर्ज
इस दौरान महिला नर्स सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता के ऊपर जा गिरी, इसके बाद पंकज गुप्ता ने महिला नर्स को छूने लगा, तब महिला ने विरोध करते हुए कहा कि सर यह क्या कर रहे हैं यह ठीक नहीं है। तब पंकज गुप्ता के द्वारा महिला को कहा गया कि घबराओ नहीं आपके स्वास्थ्य विभाग में यह सब चलते रहता है। महिला के द्वारा विरोध कर वहां से वापस लौटी, इसके बाद उसने अपने स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
MP Election: चुनाव ड्यूटी के दौरान एसडीओ ने की आदिवासी महिला कर्मचारी से छेड़छाड़,पुलिस में मामला दर्ज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के द्वारा महिला के साथ हुई छेड़खानी के बाद उसे वापस उमरिया मुख्यालय बुलाया गया। मुख्यालय पहुंचने के बाद महिला नर्स ने कोतवाली पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। आदिवासी महिला नर्स की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पीआईयू विभाग के एसडीओ पंकज गुप्ता के खिलाफ महिला से छेड़खानी की धारा 354 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की विवेचना कर रही है।