MP Election: चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस,झूठ फैलाने के आरोप में बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

0
376
Bhopal (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव प्रचार आज 15 नवंबर को शाम 6 बजे थम जाएगा, इसके पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा की जा रही बयान बाजी जहां निचले स्तर तक पहुंच गई है। वही दलों के वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर के नेता भी झूठ फैलाने और किसी कदर चुनाव में जीत के लिए हर निचले स्तर से गुजर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आया है जहां कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग ने शोकाज नोटिस भेजा है।

MP Election: चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस,झूठ फैलाने के आरोप में बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावी मौसम में जहां सियासत तेज है वहीं नेताओं के द्वारा बयान बाजी से खुद उन्हें के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी का प्रचार करने इंदौर जिले के सांवेर पहुंची हुई थी जहां वह कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित किया है इस दौरान प्रियंका गांधी ने भोपाल स्थित भेल (BHEL) को एक उद्योगपति को बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कारखाना नेहरू जी के समय बनवाया गया था जहां हजारों लोगों को रोजगार दिया गया है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी इसे भी अपने चहेतो उद्योगपति दोस्तों को दे दिए हैं। इसके अलावा भी देश भर के अन्य उद्योगों को भी वह अपने दोस्तों को बेच रहे हैं।

MP Election: चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस,झूठ फैलाने के आरोप में बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

प्रियंका गांधी के इस आरोप का बीजेपी ने जमकर विरोध किया है और पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा से झूठ फैलाने का काम कर रही है। बीजेपी ने प्रियंका गांधी के इस झूठे आरोप की शिकायत चुनाव आयोग से की है इसके बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को सो काज नोटिस जारी करते हुए 16 नवंबर तक नोटिस का जवाब देने का उल्लेख किया गया है।

MP Election: चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस,झूठ फैलाने के आरोप में बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here