Ujjain (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है, इसके लिए जहां चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है। लेकिन मध्य प्रदेश के एक विधानसभा सीट में ग्रामीणों के द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है इसके लिए ग्रामीणों ने बकाया दें गांव की सीमा पर एक बोर्ड भी लगाया है जिसमें लिखा है कि यहां नेता-मंत्री का आना प्रतिबंधित है।
MP Election: ग्रामीणों ने चुनाव का किया पूर्ण बहिष्कार,गांव की सीमा में बोर्ड लगाकर लिखा- यहां नेता मंत्री का आना प्रतिबंधित है
दरअसल देवास जिले के अंतर्गत उज्जैन मक्सी रोड में स्थित डींगरोदा गांव स्थित है इस गांव के ग्रामीणों की मांग है कि इस गांव को उज्जैन जिले की तराना तहसील से जोड़ा जाए।चूंकि यह गांव देवास जिले और उज्जैन जिले की सीमा पर पड़ता है जबकि गांव से जिला मुख्यालय तक जाने के लिए 80 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता है लेकिन वही अगर इसे उज्जैन जिले में शामिल कर दिया जाए तो इस गांव की कई सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
MP Election: ग्रामीणों ने चुनाव का किया पूर्ण बहिष्कार,गांव की सीमा में बोर्ड लगाकर लिखा- यहां नेता मंत्री का आना प्रतिबंधित है
डींगरोदा गांव के ग्रामीण बीते कई वर्षों से इस बात की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज तक शासन या प्रशासन ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि यह गांव छोटा और 700 आबादी वाला गांव है। इस गांव के लोगों ने विधानसभा चुनाव के दौरान एक अजब गजब कारनामा कर दिखाया है, जिसमें गांव के लोगों ने गांव की सीमा पर एक बोर्ड लगाया है, जिसमें उनकी मांगों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि यहां किसी नेता या मंत्री का आना माना है।
MP Election: ग्रामीणों ने चुनाव का किया पूर्ण बहिष्कार,गांव की सीमा में बोर्ड लगाकर लिखा- यहां नेता मंत्री का आना प्रतिबंधित है
हालांकि ग्रामीणों को इस मांग और विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने के फैसले के बाद को और वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे थे जहां वह ग्रामीणों को समझाइए दी है लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि गांव पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को दबाव देकर उन्हें धमकाया है कि वह मतदान नहीं करेंगे तो उन्हें किसी प्रकार के शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा या जिन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है उसे बंद कर दिया जाएगा अधिकारियों के इस धमकी से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे हैं और अब वह इस तरीके का बोर्ड गांव की सीमा पर लगा दिया है।
MP Election: ग्रामीणों ने चुनाव का किया पूर्ण बहिष्कार,गांव की सीमा में बोर्ड लगाकर लिखा- यहां नेता मंत्री का आना प्रतिबंधित है
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मूलभूत सुविधाओं सहित इसे उज्जैन जिले की तराना तहसील में शामिल किया जाए ऐसा नहीं करने पर वह विधानसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करेंगे इसके लिए उनके द्वारा गांव की सीमा पर यहां नेता मंत्री आने की मनाही का बोर्ड लगा दिया है। ग्रामीणों का मानना है कि उनकी समस्याओं को दूर किए बगैर किसी भी स्थिति पर वह मानने को तैयार नहीं होंगे।