MP Election: कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, गाड़ी चढ़ाने सहित कई राउंड गोलियां चलने का आरोप, हमले में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की मौत

0
1020
Chhatarpur (संवाद)। बड़ी खबर छतरपुर जिले से आई है जहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान की पूर्व की रात गुरुवार को छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर सलमान खान की मौत हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी के उम्मीदवार के द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है जिसमें उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने और कई राउंड गोलियां चलने का आरोप लगाया है।

MP Election: कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, गाड़ी चढ़ाने सहित कई राउंड गोलियां चलने का आरोप, हमले में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की मौत

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक मतदान के ठीक पूर्व गुरुवार की रात्रि को कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम नाती राजा को जानकारी मिली थी कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद पटेरिया विधानसभा के टेक इलाके में मतदाताओं को रूपए पैसे बांटने की जानकारी मिली थी जानकारी के बाद वह भी उसे इलाके में जाने के लिए निकले ठेकी रास्ते में बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया जब दोनों पक्षों में बहस होने लगी तब भाजपा समर्थकों के द्वारा उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया।

MP Election: कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, गाड़ी चढ़ाने सहित कई राउंड गोलियां चलने का आरोप, हमले में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की मौत

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली थी, इस घटना में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम नाती राजा के ड्राइवर सलमान खान की मौत हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम नाती राजा आज सुबह खजुराहो थाना पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं पुलिस इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

MP Election: कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, गाड़ी चढ़ाने सहित कई राउंड गोलियां चलने का आरोप, हमले में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की मौत

इधर भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया अपना एक बयान जारी कर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम नाती राजा के द्वारा लग गए आरोपो को गलत ठहराया है। उन्होंने उल्टा ही कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों के द्वारा नशे में दूध होकर उनसे बढ़ाने का काम किया है और गाड़ियों को आपस में टकराया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयं उनकी गलती से हुई मौत को अब वह राजनीतिक रंग देना चाहते हैं। हालांकि पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस तमाम बिंदुओं की सघन जांच करेगी।

MP Election: कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, गाड़ी चढ़ाने सहित कई राउंड गोलियां चलने का आरोप, हमले में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here