MP: कलेक्टर के निर्देश ने कर्मचारियों में मचा दी खलबली, नहीं चलेगा जींस-टीशर्ट, शालीन कपड़े पहनकर आए दफ्तर

0
440
MP (संवाद)। मध्यप्रदेश के एक जिले के कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश के कारण पूरे सरकारी कर्मचारी महक में खलबली मचा दी है हालांकि कई कर्मचारी उनके इस निर्णय के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं कलेक्टर का यह निर्देश एक अपील की तौर पर सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को दिए गए हैं। कलेक्टर के द्वारा जिले भर के सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को अपने सरकारी दफ्तर जींस पैंट और टीशर्ट पहनकर नहीं आने के निर्देश दिए हैं जबकि उन्हें शालीन कपड़ों में दफ्तर आने की अपील की है।

MP: कलेक्टर के निर्देश ने कर्मचारियों में मचा दी खलबली, नहीं चलेगा जींस-टीशर्ट, शालीन कपड़े पहनकर आए दफ्तर

Xiaomi लाने वाला है नया फ़्लाइंग कैमरा, जबरदस्त 200MP कैमरा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज

दरअसल मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बीते बुधवार को एक पत्र जारी कर सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश कम अपील ज्यादा की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिले भर के सरकारी अधिकारी कर्मचारी अब अपने दफ्तर या शासकीय कामों के दौरान जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आए। बल्कि फॉर्मल पेंट और शर्ट पहनकर सरकारी कार्यालय में अपने ड्यूटी करें। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के द्वारा का यह निर्देश शायद पहली बार उन्होंने दिए हैं। इसके पहले कहीं से भी ऐसी जानकारी नहीं है हालांकि कई अधिकारी कर्मचारी उनके इस निर्णय के समर्थन में हैं।

MP: कलेक्टर के निर्देश ने कर्मचारियों में मचा दी खलबली, नहीं चलेगा जींस-टीशर्ट, शालीन कपड़े पहनकर आए दफ्तर

हालांकि कुछ अधिकारी कर्मचारी इस निर्णय से हैरान और परेशान जरूर हो गए हैं लेकिन देखा जाए तो जिस तरह मध्य प्रदेश सरकार अपनी शालीनता के लिए निरंतर प्रयास करती है। इसी के चलते दमोह जिले के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने यह निर्णय लिया है उनका मानना है कि सरकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी शालीन कपड़ों में दफ्तर पहुंचेंगे और सरकारी कामों के दौरान भी वह फॉर्मल कपड़े में रहेंगे तो ज्यादा उदार और शालीन दिखाई देंगे। जबकि जींस टी-शर्ट पहनकर दफ्तर आना उचित प्रतीत नहीं होता।

MP: कलेक्टर के निर्देश ने कर्मचारियों में मचा दी खलबली, नहीं चलेगा जींस-टीशर्ट, शालीन कपड़े पहनकर आए दफ्तर

Anjali Arora जैसे वायरल होंगी Instagram Reel, सिर्फ करे ये स्टेप फॉलो

कलेक्टर ने जिले भर के समस्त अधिकारी कर्मचारी से अपील की है कि वह इस मुहिम में उनके साथ दें उन्होंने यह भी कहा कि एक ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा इसके बाद यह अनिवार्य हो जाएगा की सरकारी अधिकारी कर्मचारी कैसे कपड़े में अपने दफ्तर पहुंचेंगे हालांकि कलेक्टर के इस निर्देश और अपील से ज्यादातर लोग उनके पक्ष में दिखाई देते हैं वही कलेक्टर के इस निर्देश को जिन लोगों ने भी जाना और सुना है वह भी अपने हिंदुस्तानी परंपरा के लिए उचित मान रहे हैं।

MP: कलेक्टर के निर्देश ने कर्मचारियों में मचा दी खलबली, नहीं चलेगा जींस-टीशर्ट, शालीन कपड़े पहनकर आए दफ्तर

Honda ने मिडिल क्लास लोगो के लिए पेश किया अपना New Activa 7G, दखे पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here