MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें हरदा जिले के एडिशनल एसपी, एसडीएम और एसडीओपी को हटा दिया गया है। तो वहीं टीआई थाना और टीआई (यातायात) को लाइन अटैच कर आईजी कार्यालय में अटैच किया है। इस कार्यवाही को लेकर सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इसकी जानकारी दी है।
दरअसल बीते 13 जुलाई को हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में हुई घटना के जांच उपरांत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह एक्शन लिया है। जिसमें स्पष्ट हुआ कि पुलिस और प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक असंवेदनशीलता बरती गई जो प्रशासन की बड़ी लापरवाही है इसी के चलते सीएम डॉक्टर मोहन ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एसडीओपी को हटाने के निर्देश दिए हैं। वही टीआई थाना और टीआई ट्रैफिक को लाइन अटैच किया है।
घटना के समय मुख्यमंत्री विदेश के दौरे पर रहे हैं। घटना पर मुख्यमंत्री संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए थे। मुख्य रुप से यह विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ जिस पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया था और करणी सेना के जिला अध्यक्ष को भी गिरफ्तार किया गया था, बाद में करणी सेना ने प्रदेशव्यापी आंदोलन कर विरोध दर्ज कराया था।