MP Chunav: कांग्रेस ने की शिकायत दर्ज, कहा की भाजपा शराब बाटने के लिए ले रही एंबुलेंस की मदद जाने पूरी खबर। साथ ही खबरों के अनुसार बात करे तो मध्य प्रदेश की चुनावी हाट सीट बने इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में झगड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। और अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा क्षेत्र में शराब और अवैध रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने वाली सामग्री बांटने के लिए एंबुलेंस की मदद ले रही है। साथ ही कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेशसिंह यादव ने मामले में चुनाव आयोग को शिकायत भी कर दी है।
MP Chunav: कांग्रेस ने की शिकायत दर्ज, कहा की भाजपा शराब बाटने के लिए ले रही एंबुलेंस की मदद जाने पूरी खबर
यह भी पढ़िए :- Yamaha RX100: बुलेट और जावा की खटिया खड़ी कर देंगा RX100 का किलर लुक रापचिक फीचर्स के बल पर करेंगी सबका सूफड़ा साफ
कांग्रेस ने की शिकायत दर्ज
जानकारी के अनुसार बता दे आपको की कांग्रेस के यादव ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की है कि क्षेत्र में बाहर से एंबुलेंस आती है। और क्षेत्र में गायब हो जाती है। और उन्होंने ये भी कहा गया है की ये किसी हॉस्पिटल पहुंचने की बजाय कहीं ओर पहुंच रही है। घड़ी, कपड़ों के साथ चुनावी लाभ के लिए शराब भी इनमें रखी जा रही है।
यह भी पढ़िए :- Katni News:पुलिस ने दुर्लभ दोमुंहे सांप का किया रेस्क्यू,अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दुर्लभ सांप की कीमत है 25 करोड़
MP Chunav: कांग्रेस ने की शिकायत दर्ज, कहा की भाजपा शराब बाटने के लिए ले रही एंबुलेंस की मदद जाने पूरी खबर
कहा की भाजपा शराब बाटने के लिए ले रही एंबुलेंस की मदद
साथ ही ये भी बताया जा रहा ही कि जहरीली शराब बाटने से जनहानी की उम्मीद भी बनी हुई है। और कांग्रेस सचिव ने निर्वाचन आयोग को शिकायत में कहा है कि क्षेत्र में आने-जाने वाली एंबुलेंसों को भी चेक करनी चाहिए। साथ ही पुलिस के जांच नाकों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होना चाहिए।
यह भी पढ़िए :- Mahindra Suv: Fortuner की चटनी बना देगी Mahindra की नई SUV, चार्मिंग लुक के साथ बजायेंगी सबकी बैंड
कांग्रेस ने लगाए भाजपा पे आरोप
और क्षेत्र एक से कांग्रेस की तरफ से उपस्थित विधायक संजय शुक्ला प्रत्याशी है। और उन्होंने कहा की जबकि भाजपा ने क्षेत्र से अपने कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बनाकर चुनाव को अच्छा मोड़ दे दिया है। और सबकी निगाहें इस सीट पर लगी है। और अगर ऐसे में चुनाव में धन बल के प्रयोग की उम्मीद अधिकतर बनी रहती है। साथ ही इसके बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने आरोप लगाया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर भाजपा का सहायता कर प्रत्याशी को लाभ दे रही है।
यह भी पढ़िए :- IME Rapid Electric Scooter: लड़कियों को इंप्रेस करने आई नई Electric स्कूटर, डेशिंग लुक के साथ मचाएंगी तहलका